हज जायरीनों को 20 अप्रैल को दिया जाएगा ट्रेनिंग
प्रशिक्षण के दौरान उनको दिया जाएगा हज के हर अरकान के बारे में जानकारी
रिपोर्ट:अशरफ संजरी
भदोही। खुद्दामे हज समिति के सरपरस्त हाजी शाहिद हुसैन अंसारी ने कहा कि हर साल की तरह इस वर्ष भी जनपद से हज पर जाने वाले सभी 86 जायरीनों की खिदमत की जाएगी। उसको हज के अरकान को समझने और दुआओं को याद रखने आदि को लेकर ट्रेनिंग की व्यवस्था कराई जाएगी। जो हर साल समिति द्वारा किया जाता चला आ रहा है।
उक्त बातें श्री अंसारी शनिवार को नगर के आलमपुर मोहल्ले में स्थित अपने कालीन कंपनी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि जायरीनों के प्रशिक्षण के लिए नगर के पीरखांपुर मोहल्ले में स्थित ट्रेनिंग सेंटर में 20 अप्रैल दिन शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जो सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर लगभग एक बजे तक चलेगा। जिसमें राज्य हज कमेटी के मास्टर ट्रेनरों द्वारा सभी जायरीनों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्री अंसारी ने कहा कि इस ट्रेनिंग के बाद हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी जायरीनों का टीकाकरण किया जाएगा। हेल्थ कैंप के आयोजन से पूर्व सभी जायरीनों को इसकी सूचना दे दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी पूर्वांचल के सभी जिलों के हज यात्री लखनऊ से उड़ान भरेंगे। हालांकि वाराणसी से उड़ान भरने के लिए समिति द्वारा प्रयास तो किया गया। लेकिन जायरीनों की घटती संख्या के कारण कामयाबी नहीं मिली। वैसे आगे भी वाराणसी से उड़ान चालू कराएं जाने को लेकर प्रयास किए जाएंगे।
इस मौके पर समिति के सरपरस्त हाजी इमाम बेग, मो.हसन अंसारी व समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी आजाद खां आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।