Azamgarh :मिलावटी मिठाई बनाने वाले गिरोह का पर्दाफास

मिलावटी मिठाई बनाने वाले गिरोह का पर्दाफास

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
 20 कुंटल अपमिश्रित मिठाई व अपमिश्रित मिठाई बनाने में प्रयुक्त समान लगभग
55 कुंटल (कीमत लगभग 10 लाख रुपये) के साथ 04 अन्तर्जनपदीय अभियुक्त गिरफ्तार 

दिनांक 26.10.2024 को थानाध्यक्ष हीरेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह व चौकी प्रभारी रसीदगंज उ0नि0 मो0 शमशाद खां के साथ क्षेत्र में मौजूद थे कि पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि कुछ लोगों द्वारा ग्राम सेमरा में प्रदीप मद्देशिया पुत्र मेवालाल मद्देशिया के घर कुछ लोग मिलकर भारी मात्रा में अपमिश्रित मिठाईयों का निर्माण व विक्रय हेतु भण्डारण किया जा रहा है जिसके सेवन से मानव जीवन के लिये संकटपूर्ण रोग का संक्रमण फैल सकता है। जिसकी सूचना उच्चधिकारी को देकर पुलिस व खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ संयुक्त टीम गठित कर पुलिस टीम द्वारा अपमिश्रित मिठाई की फैक्ट्री व गोदाम में रेड मारी गई। जिसमें 04 अभियुक्तों को ग्राम सेमरा से रात्रि करीब 2.10 बजे विभिन्न प्रकार की 20 कुंटल अपमिश्रित मिठाई, 17 कामर्शियल व 03 घरेलू सिलण्डर, 20 कि0ग्रा0 सेफोलाईट, 03 इलेक्ट्रानिक तराजू, सिन्थेटिक/पेन्ट कलर व केमिकल युक्त पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया। मौके से प्रदीप मद्देशिया फरार हो गया। गिरफ्तारी व बरामदी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 512/24 धारा 274,275 BNS व 51/59 खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधि0 2006 थाना निजामाबाद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।

1. सुनील उर्फ सोनू पुत्र मेवालाल मद्देशिया निवासी सेमरा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़
2. विमल मिश्रा पुत्र दीपक मिश्रा निवासी घोसवा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर
3. अंकित पाल पुत्र श्रीकृष्ण पाल निवासी बलदेवखेड़ा थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ
4. अमित पाल पुत्र रामेश्वर पाल निवासी बलदेवखेड़ा थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ
03. वाँछित अभियुक्त का विवरणः-
1. प्रदीप मद्देशिया पुत्र मेवालाल मद्देशिया निवासी सेमरा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ । डोडा बर्फी 04 कुन्तल, पेड़ा 02 कुन्तल , कला कन्द 03 कुन्तल, छेना मिठाई 08 कुन्तल, सोनपापडी 03 कुन्तल, मयूर गोल्ड पामोलीन आयल 80 टीन प्रत्येक में 15 लीटर कुल 1200 लीटर , सूजी 70 बोरा प्रत्येक 50 क्रिग्रा0 कुल 3500 क्रि0ग्रा0, चीनी 8 बोरा प्रत्येक 50 किग्रा कुल 400 किग्रा0, मिल्क पाउडर 15 पैकेट प्रत्येक 1 किग्रा0 कुल 15 किग्रा0 , व दो गत्ते में अपमिश्रक (पोस्टर कलर) 12 अदद प्रत्येक 01 लीटर, 08 अदद प्रत्येक 01 लीटर पीकाक ब्राण्ड मिल्क डीटी, 20 अदद प्रत्येक 1 कि0ग्रा0 सेफोलाईट , 08 अदद प्रत्येक 1 कि0ग्रा0 प्लास्टिक के डिब्बे में सफेद पावडर , 04 अदद प्रत्येक 500 ग्रा0 पीकाक वनीला पावडर , 01 बोतल LUX ESSENCEM, 12 अदद अजन्ता SYNTHETIC COLOUR PREPARATION CHOCOLATE BROWN प्रत्येक 100 ग्राम , 06 अदद अजन्ता SYNTHETIC COLOUR PREPARATION ORANGE RED प्रत्येक 100 ग्राम सर्व मोहर व 17 अदद व्यवसायिक 03 अदद घरेलू गैस सिलेण्डर, 03 अदद इलेक्ट्रानिक तराजू व मिश्रित मिठाई बनाने की सामग्री।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि लाभ कमानें के लिये इन्हीं सामानों को मिलाकर मिलावटी मिठाई तैयार कर रानी की सराय , अतरौलिया, बूढनपुर, सठियांव बाजार मे सप्लाई करते हैं और प्रदीप मद्देशिया भाग गया वही मालिक है तथा आगामी दीपावली त्योहार के दृष्टिगत अधिक लाभ कमानें के लिये नकली केमिकल फ्लेवर और कलर से मिलावटी मिठाई तैयार कर उसका भण्डारण कर रहे हैं जिसे दीपावली त्योहार में सप्लाई करके काफी धन कमाते तथा तैयार डोडा बर्फी, पेड़ा, छेना व कलाकन्द भारी मात्रा में तैयार करके बेंचनें के लिये हम लोगो नें रखा है।

मु0अ0सं0 512/24 धारा 274,275 BNS व 51/59 खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधि0 2006 थाना निजामाबाद आजमगढ़ के आधार पर(1) थानाध्यक्ष निजामाबाद हीरेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह(2) चौकी प्रभारी रशीदगंज उ0नि0 मो0 शमशाद खां मय हमराह(3) प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम प्रथम नन्द कुमार तिवारी मय हमराह(4) प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम द्वितीय संजय कुमार सिंह मय हमराह(5) हे का0 चन्द्रमा मिश्रा, ओपी दिनेश यादव (सर्विलांस टीम)व खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री संजय कुमार तिवारी मय हमराहियान लालमणि यादव व अमरनाथ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया

Related Articles

Back to top button