किडनी से तेल निकाल कर अब दे क्या,बाबरी मस्जिद और राम मंदिर का जिक्र कर बोले आकाश आनंद
रिपोर्ट अशहद शेख
यूपी:लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय संयोजक और बसपा सुप्रीमो मायावती के राजनीतिक उत्तराधिकारी आकाश आनंद एक बड़ी रैली कर रहे हैं, इस बीच आकाश आनंद ने शनिवार (13 अप्रैल) को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया। . बैठक के दौरान आकाश आनंद ने अलीगढ़ से बसपा प्रत्याशी हितेंद्र उपाध्याय के लिए वोट मांगे. चुनावी रैली के दौरान आकाश आनंद ने कहा कि राम मंदिर में तेल चढ़ाना है, अब किडनी से तेल निकालना है, बसपा नेता आकाश आनंद ने कहा कि राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बना, इसका श्रेय बीजेपी सरकार लेती है . यदि आपने बवेरियन मस्जिद बनाई है, तो हम सहमत होंगे। बसपा नेता आकाश आनंद ने भी विपक्ष को दुश्मन और बहुआयामी बताया. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए बसपा कोई कोताही नहीं बरतने वाली है. 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बसपा लगातार अपने प्रत्याशियों का मनोबल बढ़ा रही है. आकाश आनंद ने अलीगढ़ के एक निजी गेस्ट हाउस में बसपा प्रत्याशी हितेंद्र उपाध्याय उर्फ बंटी भैया के लिए एक जनसभा को संबोधित किया. बैठक के दौरान आकाश आनंद ने विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि 10 साल तक सत्ता में रहने वालों ने गरीबों को केवल और गरीब बनाया है। बहनजी ने पूरी जिंदगी कांशीराम जी के रास्ते पर चलकर बसपा को आगे बढ़ाने और समाज को राजनीतिक ऊर्जा देने का काम किया है। इसीलिए वह बसपा से चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनीं, यह जनता का समर्थन ही था जिसने उन्हें सफल बनाया, 80 करोड़ लोग राशन ले रहे हैं, जबकि आधे से ज्यादा लोग बेरोजगार हैं। हमारे देश पर हर दिन कर्ज बढ़ता जा रहा है, 2000 करोड़ रुपये विदेशों से उधार लेकर हमें दिये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2014 में सिलेंडर 400 का था और अब 1100 का है. वे राम मंदिर और बुलडोजर की बात करेंगे, रोजगार की नहीं