मुंबई से अयोध्या तक जागरूकता रैली
रिपोर्ट-शमीम
मुंबई : समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि दीपावली की खुशियां हर गरीब अमीर के घर तक समान रूप से पहुंचनी चाहिए । हर सामाजिक व्यक्ति को इसे ध्यान देना चाहिए । अशोक सिंह ने पहले अपने मैरी एन्न इंग्लिश हाई स्कूल में ऑफिस स्टाफ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में लक्ष्मीजी पूजा अर्चना की । बाद में कार्पोरेट ऑफिस में आरती की गई । साथ ही सबको उपहार भी वितरित किए।अपनी नवगठित समाज विकास क्रांति पार्टी के संदर्भ में सिंह ने बताया की समाज के हर तबके के विकास के लिए क्रांतिकारी कदम उठाना मेरी पार्टी की प्राथमिकता है । इसी संदर्भ में अगले महीने एक बड़ी जागरूकता रैली मुंबई के आजाद मैदान से निकाली जाएगी। जो मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब दिल्ली से लखनऊ ,जौनपुर बनारस होते हुए अयोध्या तक जाएगी । इसके पीछे हमारा उद्देश्य यह है कि राजनीति का इस्तेमाल सिर्फ राजनीति तक नहीं बल्कि लोगों के मुद्दों, उनकी समस्याओं पर केंद्रित होना चाहिए। इस अवसर पर दोनो कार्यक्रमों में श्रीमती शीला अशोक सिंह, ट्रस्टी चंदन सिंह, सागर सिंह,कार्यालय प्रबंधक शालिनी सिंह, प्रिंसिपल मोनिका यादव आदि उपस्थित थीं।