आजमगढ़:अटल अक्षय ऊर्जा विभाग ने सीएससी को सौंपी सर्वे की जिम्मेदारी, बिजली कनेक्शन वालों के घर ही लगेगा सोलर प्लांट

सोलर प्लांट लगवाने वालो को 300 यूनिट फ्री मिल सकती है बिजली

रिपोर्ट – राजेश गुप्ता

अंजानशहीद/आजमगढ़ जनपद में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत घर की छतों पर रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाने की कवायद pशुरू हो गई है। प्लांट लगाने के लिए आजमगढ़ समेत प्रदेश के सभी जिलों में घर-घर सर्वे शुरू हो गया है। अटल अक्षय ऊर्जा विभाग की तरफ से सर्वे कराया जा रहा है।केंद्रीय विभाग ने सर्वे की जिम्मेदारी कॉमन सर्विस सेंटर को सौंपी है। सीएससी के ही प्रतिनिधि घर-घर जाकर योजना के फायदे बता रहे हैं। साथ ही देख रहे हैं घर पर पक्की छत है कि नहीं है। क्योंकि निजी आवासों पर सोलर प्लांट लगाने के लिए शुरू हुआ सर्वेक्षण।अटल अक्षय ऊर्जा विभाग ने सीएससी को सौंपी सर्वे की जिम्मेदारी।रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए घर की छत पक्की होनी अनिवार्य है। पक्की छत वाले घरों में ही एजेंसी के प्रतिनिधि दस्तक दे रहे हैं। सीएससी एसवीपी के जिला प्रबंधक बृजेश सिंह व जितेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि शहर के साथ साथ ग्राम पंचायतों में घरों का सर्वे किया जा रहा है। एक से 10 किलोवाट के विद्युत उपभोक्ता इसमेंपंजीकरण करा सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए घर में वैध बिजली कनेक्शन होना भी अनिवार्य है। पंजीकरण के बाद अटल अक्षय ऊर्जा विभाग भवनस्वामी से संपर्क करेगा। इसमें उपभोक्ताओं को केंद्र व प्रदेश सरकार भारी अनुदान दे रही हैं। पंजीकरण के लिए लोग निकट के सीएससी में संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button