आजमगढ़:पुलिस अधीक्षक ने सात अपराधियों की खोली हिस्ट्री शीट
आजमगढ़ पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है, मंगलवार को(Azamgarh police is continuously taking action against criminals, on Tuesday)शातिर अपराधियों की नकेल कसने की कवायद में पुलिस महकमा जुटा हुआ है,नगरीय निकाय के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी न होने पर पाए, इसके लिए पुलिस महकमा अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है,इसी के तहत मंगलवार की देर शाम एसपी के निर्देश पर काजी गन हाऊस संचालक काजी अरशद समेत सात शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि अवैध असलहा कारोबार से जुड़े काजी गन हाऊस के संचालक काजी अरशद निवासी आसिफगंज की शहर कोतवाली में धोखाधड़ी के मामले में हिस्ट्रीशीट खोली गई। इसी क्रम में गौवध के मामले में देवगांव कोतवाली में जुबैर निवासी कस्बा देवगांव, महताब आलम निवासी कटौली कला थाना कोतवाली देवगांव, बिलरियागंज थाने में मो. आजमगढ़ उर्फ सब्बू निवासी मोहम्मदपुर थाना बिलरियागंज व सलीम निवासी जयरामपुर थाना बिलरियागंज की हिस्ट्रीशीट खोली गई। इसी क्रम में सिधारी थाने में दुष्कर्म के आरोपित गुड्डू गोरिया निवासी कटघर थाना सिधारी व कैलाश यादव निवासी पल्हनी थाना सिधारी की हिस्ट्रीशीट खुली,एसपी ने बताया कि अभी और भी अभियुक्त चिन्हित किए जा रहे है, जिन पर गैंगेस्टर की कार्रवाई के साथ ही हिस्ट्रीशीट भी खोलने की कवायद की जाएगी,Superintendent Anurag Arya said that a history sheet was opened in the city police station of Asifganj resident Kazi Arshad, the director of Kazi Gun House related to illegal arms business, in the case of fraud. In the same order, in the case of cow slaughter, Zubair resident of Devgaon Kotwali town Devgaon, Mahtab Alam resident of Katauli Kala police station Kotwali Devgaon, Mohd in Bilariaganj police station. Azamgarh alias Sabbu resident of Mohammadpur police station Bilariaganj and Salim resident of Jairampur police station Bilariaganj were opened. In the same sequence, the history sheet of Guddu Goria resident of Katghar police station Sidhari and Kailash Yadav resident of Palhani police station Sidhari, accused of rape in Sidhari police station, was opened, the SP told that more accused are still being identified, on whom the history sheet will be filed along with the gangster’s action. Will try to open