Azamgarh news:अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा अहिंसक और निष्पक्ष आंदोलन में श्री रोशन राव सलाहकार बोर्ड सदस्य नियुक्त

रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आज़मगढ़:आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र अंतर्गत लाटघाट के आदि योगी आश्रम फाउंडेशन के निर्देशक रोशन राव का चयन फाउंडेशन के सदस्य पद पर होने पर गांव क्षेत्र में खुशी का माहौल।मानवी सेवाओं के लिए प्रेरित करने वाला अंतरराष्ट्रीय समाज समरसता मंच अपने 7300 दिवसीय कार्य योजना को मूल रूप देने स्वपोषित वित्तीय योजना के अंतर्गत कार्य निष्पादन में अंतर्राष्ट्रीय समरसता मिशन के सलाहकार बोर्ड में श्री रोशन राव निदेशक आदियोगी आश्रम फाउंडेशन ग्राम खांड पोस्ट लाटघाट तहसील सगड़ी जिला आजमगढ़ को सदस्य नियुक्त किया है।अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच विश्व के प्रबुद्ध नागरिकों एवं महननीय व्यक्तियों का एक वैचारिक संगठन है जो मानवीय हित के लिए विषय विशेष पर कार्य कर रहा है श्री रोशन राव ने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा और रेकी एवं समाज सेवा के माध्यम से स्वास्थ्य को सुधारना हर व्यक्ति को चिकित्सा के लिए दवाओं पर पूरी तरह निर्भर नहीं होने तथा प्राकृतिक उपचारों को अपना कर रेकी ज्ञान का अभ्यास करके शारीरिक और मानसिक संतुलन की प्राप्ति हो सकती है साथ ही में मैं एक ऐसे समाज की कल्पना करता हूं जहां स्वास्थ्य और धन की समृद्धि हो हम सब मिलकर समृद्धि स्वास्थ्य रोग मुक्त जीवन और एक सफल और प्रसन्न जीवन की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास करें।सचिव सांस्कृतिक विवेक स्वामी ने बताया कि आर्थिक सामाजिक और सांस्कृतिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मंच संरक्षक महामहिम प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल न्यायमूर्ति परमानंद झा पूर्व न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय नेपाल के निर्देशन पर इंटरनेशनल संयोजक महावीर प्रसाद टोडरी द्वारा पूर्व सम्मानित प्रतिभा श्री रोशन राव को अंतर्राष्ट्रीय समरसता मिशन सलाहकार बोर्ड में नियुक्त किया है सलाहकार बोर्ड सदस्य कार्य योजना में राज्य केंद्र शासित प्रदेशों विभिन्न राष्ट्रों में रह रहे भारतीय व नेपाली नागरिकों के बीच परस्पर संबंध में स्थापित करने की योजना प्रस्तुत कर भारत व नेपाल की प्रतिष्ठा शक्ति पंचशील सिद्धांत पर विकासशील से विकसित राष्ट्रों में भारत को सम्मिलित करने में सहयोग करेंगे अवज्ञा आंदोलन में प्रेरित होकर अहिंसक और निष्पक्ष आंदोलन पूर्व विश्व में चलाया जा रहा है।अब तक 22 राष्ट्रों का नैतिक समर्थन प्राप्त हो चुका है।आइडिया आॅफ समरसता अहिंसा परमोधर्मः एकम सत्य विप्रा:,वसुधैव कुटुम्बकम,सर्वप्रथम समभाव, अप्पो दीपो भवड, पीर पराई जाने रे, की भावनाओं का समाधान करते हुए कार्य योजना में सलाह देते रहेंगे । श्री रोशन राव नेपाल के सांस्कृतिक शिष्ट मण्डल में सम्मिलित होकर नेपाल यात्रा करके भारत नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति से रूबरू होंगे।सांस्कृतिक सचिव विवेक स्वामी ने बताया कि मानवीय प्रेम और एकता के प्रतीक श्री रोशन राव की सेवाओं का मूल्यांकन करते हुए उल्लेखनीय सेवा, अटूट कर्म,निष्ठा,उपलब्धियों पर सदस्य नियुक्त किया है सलाहकार बोर्ड सदस्य श्री रोशन राव अपने कार्य में ज्योतिपुंज बनकर अपने राष्ट्र का गौरव बनकर सृजनशील समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button