आजमगढ़:प्रत्येक परिवारों को विद्युत संयोजन कराए जाने के दृष्टिगत डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

रिपोर्ट:आफताब आलम

जमगढ़: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में प्रत्येक परिवारों को विद्युत संयोजन कराये जाने के दृष्टिगत विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सेवक, पंचायत सहायक के माध्यम से प्रत्येक परिवारों को विद्युत संयोजन कराये जाने हेतु सर्वे का कार्य कराये। सर्वे के अन्तर्गत परिवारों में विद्युत का उपयोग हो रहा है या नही, अवैध रूप से कटिया के माध्यम से विद्युत आपूति की जा रही है की नही, क्या परिवार विद्युत संयोजन लेने का इच्छुक है य नही आदि किया जाना है।जिलधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यो के साथ विद्युत संयोजन के सम्बन्ध बैठक कर ले। सर्वे का कार्य शहरी क्षेत्रों में जो छात्र इच्छुक है उन्ही से कराये। डीसी एनआरएलएम को निर्देश दिए कि स्वंय सहायता समूह के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे का कार्य एक सप्ताह के अन्दर प्रारम्भ करा दे।जिलाधिकारी ने राजकीय पालिटेक्निक कालेज,आजमगढ़ को निर्देश दिए कि आपके विद्यालय से जो छात्र पास आउट हो चुके है उनके माध्यम से विद्युत संयोजन कराये जाने हेतु सर्वे का कार्य कराये।जिलाधिकारी ने एससी विद्युत को निर्देश दिये सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से समन्वय कर समस्या का निराकरण कर ले, जिससे सर्वे का कार्य एक सप्ताह के अन्दर प्रारम्भ किया जा सके।इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी सर्वे कराया जाय उसकी रिपोर्ट विद्युत वितरण खण्डवार एक्सीयन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश गुप्ता, एडीएम एफआर आजाद भगत सिंह, एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, एससी विद्युत अशोक कुमार सिंह, डीआओएस, डीपीआरओ श्री कान्त दर्वे सहित विद्युत विभाग के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button