आजमगढ़:एसडीएम के आदेशानुसार पैमाइश करने गये लेखपाल को प्रधानपति व सहयोगियों ने पीटा पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज

प्रधान संघ अजमतगढ़ ने भी ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन कर निष्पक्ष जांच की किया मांग

 

रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव

सगड़ी/आजमगढ:सगड़ी तहसील क्षेत्र के भुवना बुजुर्ग गांव मेंउपजिलाधिकारी सगड़ी के आदेश पर कूड़ा निस्तारण केंद्र मार्ग की पैमाइश करने गए लेखपाल रघुवंश सिंह की प्रधान पति और उसके समर्थकों ने शुक्रवार को नापी के दौरान ही लाठी,राड और डंडों से जमकर पीटा और सरकारी कार्य में व्यवधान किया गया और सर्किल के नक्शे को फाड़ दिया।
लेखपाल की तहरीर पर जीयनपुर कोतवाली में प्रधान पति श्याम अचल राजभर सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। ग्राम सभा भुवना बुजुर्ग की प्रधान रीना देवी ने चार अप्रैल 2024 को उपजिलाधिकारी सगड़ी को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि मेरे द्वारा ग्राम पंचायत में आरसीसी सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें गाटा संख्या 748 के दक्षिणी छोर पर नवीन रास्ते के निर्माण का सीमांकन अभी बाकी है। काम चल रहा है। परंतु अमरेश राय उर्फ अंशु इत्यादि ने जेसीबी से मिट्टी की अत्यधिक मात्रा में खुदाई कर दी है।जिससे काम में व्यवधान आ रहा है। मना करने पर उक्त व्यक्ति आमादा फौजदारी है। प्रधान के प्रार्थना पत्र पर उप जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार गंगवार ने राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को स्वयं जाकर नियमानुसार समाधान करने का निर्देश 4 अप्रैल 2024 को दिया था। जीयनपुर कोतवाली में शुक्रवार को तहरीर देकर लेखपाल रघुवंश सिंह ने कहा कि एसडीएम के आदेश के अनुपालन में भुवना बुजुर्ग स्थित गाटा संख्या 748 का सीमांकन शुक्रवार को किया जा रहा था। मौके पर प्रधान पति श्याम अचल राजभर,अनिल राजभर,अभय राजभर,जितेंद्र राजभर और रविंद्र राम राजभर गोल बनाकर उपस्थित थे।पैमाइश की शुरुआत से ही उक्त लोग विवाद करना चाह रहे थे और शासकीय कार्य में बार-बार बाधा पहुंचा रहे थे। उनके मन मुताबिक सीमांकन ना होने पर मुझे धक्का देकर गिरा दिया गया शासकीय नक्शा फाड़ दिया। इस बीच उन्हें समझाने का प्रयास किया गया लेकिन उक्त लोगों ने लोहे की पाइप,लाठी,डंडा आदि से मुझे मारा पीटा और जान मारने की धमकी दी।जिससे मुझे काफी चोटें आई है।लेखपाल की पिटाई की खबर सुनते ही सैकड़ो की संख्या में लेखपाल कोतवाली पहुंच गए। उपजिलाधिकारी सगड़ी नरेंद्र कुमार गंगवार भी कोतवाली पर आ गए लेखपाल की तहरीर पर प्रधान पति श्याम अचल राजभर,अनिल राजभर, अभय राजभर,जितेंद्र राजभर और रविंद्र राम के विरुद्ध सरकारी कार्य में व्यवधान करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं प्रधान पति पर मुकदमा दर्ज होने के बाद क्षेत्र के प्रधान भी आक्रोशित हो उठे । बड़ी संख्या में प्रधान अजमतगढ़ ब्लॉक पहुंचे और नारेबाजी करते हुए लेखपाल के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करने लगे। इस मामले में अजमतगढ़ ब्लॉक के प्रधान संघ अध्यक्ष दीपक यादव ने कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सिर्फ प्रधान पति ही दोषी नहीं है लेखपाल भी दोषी है । लेखपाल ने भी गाली गलौज और मारपीट की है इसलिए हमारी मांग है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए कहा कि लेखपाल पर कार्रवाई के लिए हम लोग पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button