आजमगढ़:माई भारत – विकसित भारत @2047 विषय पर जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न

रिपोर्ट: राहुल पांडे
आजमगढ़।नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ द्वारा मेरा युवा भारत- विकसित भारत @2047 “युवा के द्वारा युवा के लिए” के अंतर्गत जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता डी. ए. वी. पी. जी. कालेज आजमगढ़ में बुधवार को सम्पन्न हुई । प्रतियोगिता की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गई।
प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डायट प्रवक्ता आराधना राय,सहयुक्त एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर पंकज सिंह ,इतिहास विभाग सह आचार्य डॉ अरुण कुमार सिंह रहे। प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागीयों को सहभागिता प्रमाणपत्र दिया गया। प्रथम स्थान श्रेया राय, द्वितीय स्थान पूजा गुप्ता एवं तृतीय स्थान अंजली यादव ने प्राप्त किया, विजेताओं को मोमेंटो और प्रमाणपत्र तथा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।नेहरू युवा केन्द्र आजमगढ़ के जिला युवा अधिकारी संजीव सिंह ने डी ए वी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 प्रेमचंद्र यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को राज्य स्तर पर भेजा जायेगा जिसमें प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को एक लाख रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 50 हजार, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले 25 हजार रूपये पुरस्कार के रूप में दिया जायेगा। उन्होंने कहा भारत सरकार युवाओं के अपेक्षाओं पूरा करने उनके रूचि औऱ कौशल के अनुरूप विभिन्न क्षेत्रों में अवसर उपलब्ध कराने व केन्द्रीयकृत युवा डाटाबेस कराने हेतु माई भारत एप लांच किया है जिसमें पंचीकरण कर युवा व्यवसायिक कौशल विकास ,युवा नेतृत्व व सामुदायिक भागीदारी की सम्भवनाओं में अवसर प्राप्त कर सकते है।
मुख्य अतिथि के रूप में डी ए वी पी जी कालेज बॉटनी विभाग के अध्यक्ष प्रो सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कहाकि विकसित भारत बनाने में युवाओं की भागीदारी अहम हैं।
कार्यक्रम के संरक्षक के रूप में डीएव पी जी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मेरा भारत विकसित भारत 2047 पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
संचालकीय क्रम में सहयुक्त एन सी सी अधिकारी डॉ पंकज सिंह ने कहा कि जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में युवाओं की प्रस्तुति ने यह प्रकट कर दिया है कि उनकी स्पष्ट मौलिक विचारधाराए विकसित भारत के इस संकल्प को प्राण प्रतिष्ठित अवश्य करेंगी।समाजसेवी राम अवतार “स्नेही” ने कहाकि प्रतिभागियों को उत्साह वर्धन करते हुए कहाकि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि युवा ही हमारे देश की रीढ़ है, इसलिए युवा अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझना होगा । युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।सभी युवा मेरा भारत – विकसित भारत निर्माण में योगदान दे।कार्यक्रम में एन वाई वी बृजेश यादव,संजना मौर्या आदि के साथ एन सी सी के कैडेट्स उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button