चंडी माता पीठ पर अष्टमी में हुआ भगवती जागरण का कार्यक्रम
जिला संवाददाता, विनय मिश्र, देवरिया
श्री चंडी माता मंदिर पर अष्टमी को भगवती जागरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम को मूर्त रूप मां विंध्यवासिनी सेवा समिति बड़हलगंज द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसके मुख्य कलाकार चंदन मोदी गोपी पटवा अपने सहयोगियों के साथ रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मां के पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। पूजन का कार्यक्रम श्री चंडी माता हनुमान मंदिर सेवा संस्थान के अध्यक्ष विनय मिश्रा द्वारा कराया गया। कार्यक्रम के दौरान अर्जुन यादव, दीपक बाबा, पंचानंद पांडे ,नीरज मिश्रा, सचिन साहनी, मिथुन मद्धेशिया, आकाश साहनी, प्रिंस साहनी ,आदित्य साहनी, करीमन साहनी, बिंदी, रितु साहनी साहित काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।भजन संध्या का आनंद शाम 7:00 बजे से देर रात 10:00 बजे तक लोगों ने खूब लिया।