पत्नी ने लगाया था अपहरण करा आरोप, घायल मिला युवक
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के रौराचवर गांव से शुक्रवार की रात्रि में गायब युवक शुक्रवार की सुबह सीताकुंड में बंधे के पास घायल मिला। शनिवार की सुबह ग्रामीण शौच करने गए थे। इसी बीच बंधा की तरफ से एक युवक की चिल्लाने की आवाज आ रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
युवक की पहचान जनपद गाजीपुर के थाना कासिमाबाद राजापुर कट्या निवासी बाबूलाल यादव (28) पुत्र विभूति यादव के रूप में की गई। युवक अपने ससुराल कोतवाली क्षेत्र के रौराचवर में रहकर बलिया के शापिंग माल में काम करता था। ममता यादव पत्नी बाबूलाल यादव ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने पति के अपहरण का आरोप लगाया था। कहा था कि बाबूलाल यादव शुक्रवार की रात्रि घर आ रहे थे। उसी समय पति से फोन पर बात भी कर रही थी। अचानक पति ने चिल्लाना शुरू कर दिया। ऐसा लगा किसी ने उनका अपहरण कर लिया। बाद में पति के मोबाइल पर फोन किया तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने उठाकर कहा की उनका बैग एवं मोबाइल माधोपुर में रोड पर गिरा पड़ा है। चाचा अनिल यादव के साथ मौके पर पहुंची तो बैग और मोबाइल पड़ा मिला।
प्रभारी निरीक्षक क्षितिज त्रिपाठी ने बताया कि घायल की पत्नी की तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही थी। बाबूलाल कासिमाबाद में एक मामले में वांछित है। सुबह ये मुस्तफाबाद में दिखे हैं। किसी की सूचना पर इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।