Azamgarh :06 कुन्तल 19.25 कि0ग्रा0 गांजा (कीमत लगभग 70 लाख रूपयें), एक मैजिक व नकदी के साथ अंतर्राजयीय गांजा तस्कर गिरफ्तार
06 कुन्तल 19.25 कि0ग्रा0 गांजा (कीमत लगभग 70 लाख रूपयें), एक मैजिक व नकदी के साथ अंतर्राजयीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
दिनांक- 02.03.2025 की रात्रि को थाना रौनापार व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ग्राम महुला गढवल बंधा पर स्थित कैंची मोड़ के पास से चेकिंग के दौरान संदिग्ध मैजिक वाहन को रोका गया तथा तलाशी ली गई तो उक्त वाहन मे नाजायज गांजे को सरपत से छिपा कर लदा हुआ पाया गया। जिसे मौके पर ही राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी मे तलाशी ली गई तो वाहन मे 06 कुन्तल 19.25 कि0ग्रा0 अवैध गांजा पाया गया। वाहन चालक शैलेन्द्र उर्फ मिन्टू राय पुत्र रामबदन राय निवासी कुरूंगा थाना दोहरीघाट जनपद मऊ को मौके से ही समय करीब रात्रि 12.15 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना रौनापार पर मु0अ0सं0 68/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है l



