आजमगढ़:सर्वोदय पब्लिक स्कूल में हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ राखी निर्मित का आयोजन
Azamgarh news:Rakhi making event was celebrated with great joy in Sarvodaya Public School

रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:
आजमगढ़ शहर के हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शुक्रवार को राखी के त्योहार के अवसर पर इंटर हाऊस कम्पटीशन आयोजित किया गया। इसमें कक्षा 1 से 12 तक के सभी हाऊस के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इंटर हाऊस कम्पटीशन में राखी बनाना, कार्ड बनाना और थाली डेकोरेशन रखा गया था। अलग-अलग हाऊस से बच्चों ने सभी कम्पटीशन में भाग लिया। बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए बहुत ही सुंदर और आकर्षक राखी, कार्ड और थाली को बनाया। विभिन्न हाऊस के बच्चों द्वारा बनाई गई कृतियों का अवलोकन स्कूल के प्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव, निदेशिका श्रीमती कंचन यादव, प्रधानाचार्या श्रीमती बीना पी उथुप तथा अन्य अध्यापकों द्वारा किया गया और बच्चों के कलात्मक प्रदर्शन पर बच्चों को खूब सराहा।
इस अवसर पर प्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव जी ने कहा कि विद्यालयों में होने वाले विभिन्न कम्पटीशन से बच्चों में छुपे हुए कला का ज्ञान का पता लता है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती बीना पी उथुप ने कहा कि इस तरह के होने वाले कम्पटीशन से बच्चों का कौशल विकास होता है।



