गैर इरादत्तन हत्या के प्रयास में फरार आरोपी गिरफ्तार
Absconding accused arrested for attempt to murder
आजमगढ़:कन्धरापुर थाने की पुलिस ने गैर इरादत्तन हत्या के प्रयास में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, वादी सत्यम सिंह पु0 संतोष सिंह साकिन किशुनदासपुर नं0 2 (देवखरी) थाना कन्धरापुर जि0 आजमगढ के द्वारा वादी के पिता को एक राय होकर गाली गुप्ता देना, मारपीट करना, धमकी देना व मारपीट में आयी चोटो से बेहोश हो गये, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0. 05/25 धारा 3(5), 115(2), 352, 351(2), 110 बी.एन.एस. बनाम अजय सिंह आदि 05 नफर थाना कन्धरापुर जिला आजमगढ के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया है। बुधवार को उ0नि0 हौसिला प्रसाद सिंह हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अजय सिंह पुत्र शिवप्रसाद सिंह सिंह ग्राम दरौरा (देवखऱी) थाना कन्धऱापुर जनपद आजमगढ को समय करीब 13.05 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।