Burhanpur news:उपनगर लालबाग में भी मनाई गई परशुराम जयंती
रिपोर्ट:रुपेश वर्मा
Burhanpur: उपनगर लालबाग में भी मनाई गई परशुराम जयंती,उपनगर लालबाग में भी परशुराम जयंती मनाई गई ब्राह्मण समाज, परशुराम सेवा संघ ने लालबाग के क्षत्रिय समाज भवन में समाज संघ द्वारा पूजा अर्चना की इसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग ppशामिल हुए,परशुराम सेवा संघ लालबाग में सर्व समाज ने उत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ परशुराम जयंती को मनाया गया