कलस्टर बैठक में जिलाधिकारी ने आशा संगिनियों को क्षमता वर्धन हेतु किया प्रेरित
ई-कवच पोर्टल पर अपडेट डाटा पूर्ण रूप से सही व ससमय भेजने का निर्देश-जिलाधिकारी
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोहीl सीएचसी गोपीगंज में आयोजित कलस्टर बैठक में आशा संगिनी का क्षमता वर्धन कार्यक्रम जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक द्वारा आशा संगिनियों द्वारा किये जा रहे कार्यो की अद्यतन जानकारी से जिलाधिकारी को अवगत कराया। क्षमता सर्वधन कार्यक्रम में जिलाधिकारी विशाल सिंह ने आशाओं के कर्तव्य व अधिकारों के प्रति उन्हें जागरुक करते हुए प्रेरित व प्रोत्साहित किया। जिलाधिकारी ने आशा संगिनीयों को निर्देशित किया कि ई-कवच पोर्टल पर अपडेट डाटा पूर्ण रूप से सही व ससमय भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने गर्भवती का जल्द पंजीकरण एवं वीएचआईआर अपडेशन, गर्भवती महिला की प्रसवपूर्व देखभाल आईएफए सेवन, उच्च जोखिम गर्भवती के पहचान एवं रेफलर, प्रसव पश्चात् महिला में खतरों के लक्षण के पहचान टीकाकरण एवं वीएचएनडी सेवाओं की गुणवत्ता आदि आयामों पर पूर्ण मनोयोग से काम करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आशाओं को उनके कर्तव्य व अधिकारों के प्रति जागरुक करना और उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर ढंग से प्रदान करने के लिए प्रेरित करना था।
जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कहा ‘‘आशा कर्मी हमारे स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ हैं। वे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आशा सम्मेलन कार्यक्रम का उद्देश्य आशाओं को उनके कर्तव्य व अधिकारों के प्रति जागरुक करना है, ताकि वे अपने कार्य को और बेहतर ढंग से कर सकें।’’
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार चक ने कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड से उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन-तीन आशा संगिनियों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जायेगा। इस लिए सभी आशा संगिनी मेहनत व लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की बहुत सारी योजनाएं जैसे-डायरिया बचाव एवं उपचार, कम वजन के बच्चें का प्रबन्धन एवं बीएसएम, जन्म योजना बनवाना, संस्थागत प्रसव एवं परिवार नियोजन, नवजात में खतरे के लक्षणों के पहचान एवं सन्दर्भन, टीकाकरण, संचारी व दस्तक अभियान ,परिवार नियोजन, कुष्ठ व क्षय रोग उन्मूलन को धरातल पर प्रभावी तरीके से आशा कर्मियों द्वारा ही क्रियान्वित किया जाता है।
कार्यक्रम में जिला आयुर्वेदिक व युनानी अधिकारी डॉ0 रश्मि, सीएचसी गोपीगंज अधीक्षक, यूनिसेफ व डब्ल्यूएचओ प्रभारी, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरगण, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेl