Azamgarh news:महराजगंज नगर पंचायत के ग्यारह सभासदों ने लिया संवैधानिक शपथ
रिपोर्ट:कमलाकांत शुक्ला
आजमगढ़:नगर पंचायत महराजगंज के कुल 11 वार्डों के नव निर्वाचित सभासदों को उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन द्वारा शुक्रवार की शाम पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई । जिसमें भैरव नगर से रूपेश कुमार, सरोजनी नगर से अरविंद यादव, इंदिरा नगर से देवी प्रसाद मिश्र उर्फ गुड्डू , संत रविदास नगर से कुसुम, सरदार पटेल नगर से मैना देवी, शास्त्री नगर से वीरेंद्र राजभर, सुभाषचंद्र बोस नगर से पवन कुमार, गांधीनगर से नूरजहां बानो, लोहिया नगर से बिन्दू देवी, मौलाना आजाद नगर से राजेंद्र शर्मा एवं विष्णु नगर से नित्यांशू मिश्र ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लिया । इस मौके पर सभी सभी सभासदों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्वेता जायसवाल को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करते हुए नगर के विकास की अपेक्षा किया और पूरी निष्ठा व ईमानदारी से विकास कार्यों में सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिया । नगर पंचायत अध्यक्ष ने भी सभासदों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का भरोसा देते हुए सभासदों का माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस दौरान पूरा कार्यक्रम स्थल बाबा भैरवनाथ के जयकारों से गुंजायमान होता रहा । कार्यक्रम के अंत में डा० सुनील जायसवाल ने आए हुए सभी अतिथियों, सभासदों एवं नगर पंचायत के कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया तथा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी गुंजन कुमार ने भी सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा किया ।