परिषदीय विद्यालयों में “सूची में जब नाम हो, तभी तो मतदान हो” थीम पर आयोजित की गई चुनाव पाठशाला।
रिपोर्ट विनय मिश्रा
देवरिया।
देवरिया जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप नोडल प्रत्यूष पांडेय के नेतृत्व में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत आज जनपद के समस्त विकास खंडों में “सूची में जब नाम हो, तभी तो मतदान हो” थीम पर चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया। रुद्रपुर विधानसभा में कंपोजिट विद्यालय रामपुर अवस्थी, प्राथमिक विद्यालय तारासारा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्रों के बीच लोकतंत्र की महत्व पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के अध्यापकों ने अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें अपना नाम मतदाता सूची में जाँचने की बात कही। बरहज विधानसभा में उच्च प्राथमिक विद्यालय भुलईपुर में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को अपना नाम मतदाता सूची में जाँचने एवं न होने की स्थिति में जुड़वाने हेतु प्रेरित किया गया। कंपोजिट स्कूल हरनहीं, प्राथमिक विद्यालय पचौहा, प्राथमिक विद्यालय हरिचंद्रपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गौरीबाजार विधान सभा में कंपोजिट विद्यालय गौरी बाजारबाजार- 2 की प्रधानाध्यापिका किरण लता श्रीवास्तव ने अभिभावकों को मतदाता सूची में अपना नाम जांचने एवं एक जून को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। विद्यालय के छात्रों ने चुनाव संबंधी स्लोगन लिखकर अपने घरों पर लगाकर लोगों को जागरूक करने का प्रण लिया। स्वीप कार्यक्रम की सहायक नोडल एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के साथ-साथ अगले दो सप्ताह तक मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जांचने एवं जुड़वाने हेतु विशेष अभियान नियमित तौर पर चलाए जाएंगे।