आजमगढ़:बालसंत शुभमदास का महंथ के रूप में संत परिषद के द्वारा कराया गया पट्टाभिषेक
Azamgarh: Child saint Shubhmadas was crowned as Mahant by the Saint Council
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
फुलवरिया/आजमगढ़। दुर्वासा महामंडलेश्वर ब्रह्मलीन संत रामलाल मौनी बाबा के मुख्य आश्रम राम-जानकी सिद्ध पीठ व बड़ा हनुमान जी मंदिर गहजी में चल रहे सात दिवसीय विष्णु महायज्ञ के छठवें दिन मौनी बाबा के दुसरे उत्तराधिकारी के रूप में मौनी बाबा के कृपापात्र बाल संत शुभमदास का गद्दी तिलक(पट्टाभिषेक) का कार्यक्रम संत परिषद व विद्वत परिषद व उपजिलाधिकारी बूढनपुर सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी की उपस्थिति में संत परम्परा के अनुसार कराया गया। अभी मौनी बाबा के द्वारा 2016 में अपने अंतिम समय में उत्तराधिकारी के रूप में हरिप्रसाद दास को महंथ की गद्दी तिलक पट्टाभिषेक किया था मौके पर महंथ हरिप्रसाद दास 80 वर्ष की उम्र में अस्वस्थ चल रहे हैं उनकी मौजूदगी में देवरिया से श्रीश्री 108 कौशलेंद्र पौहारी महराज, नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी श्री श्री 108 कमलनयन महराज अयोध्या धाम, श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर बृजमोहन दास अयोध्या धाम, वीरेंद्र दास पीठाधीश्वर जानकी कुंज अयोध्या धाम, महंथ जनार्दन दास उत्तर पंगत उदासीन आश्रम अयोध्या, 108 सत्यव्रत ब्रह्मचारी, 1008 महामंडलेश्वर रामकृष्ण धाम, दैवज्ञ मुन्ना बाबा, श्रीश्री 108 महंथ हरिप्रसाद दास गहजी कुटी के द्वारा संत परम्परा व वैदिक विद्वत समाज के आचार्यों द्वारा मंत्रोच्चार के बाद तिलक,साफा, माला के साथ कागजी कार्यवाही के बाल दुर्वासा महामंडलेश्वर ब्रह्मलीन संत रामलाल मौनी का उत्तराधिकारी के रूप बाल ब्रह्मचारी संत शुभमदास को घोषित किया गया मौके पर मजिस्ट्रेट के रूप में उपजिलाधिकारी बूढनपुर सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी भी मौजूद रहे। इस मौके पर दूर-दूर से मौनी बाबा से जुड़े बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही मौनी बाबा व महंथ हरिप्रसाद दास शुभमदास व देवी-देवताओं के जयकारे से क्षेत्र गुंजता रहा। इस मौके पर हाकिम बाबा, पं सुभाष तिवारी कुंदन, पंडित हरिकेश चौबे, उदयराज यादव, डॉ दिवाकर सिंह, प्रधान राकेश सिंह, आशीष तिवारी, राममिलन सिंह, डॉ अशोक सिंह, बृंदावन तिवारी, शशांक चौबे, प्रमोद चौबे, आदि लोग मौजूद रहे।। फोटो मेल पर।।