अवैध सब्जी मंडी को हटवाने के लिए संगठन के पदाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन। 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

देवरिया।

उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन पर चलाए जा रहे कब्जा मुक्ति अभियान में जनपद के 800 गांव को चिन्हित कर सरकारी भूमि को खाली कराया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ देवरिया शहर के अन्दर तमाम सड़कों पर अतिक्रमण किया गया है जिस पर किसी जिम्मेदार अधिकारी की नजर नहीं पड़ रही है जिससे शहरों में प्रतिदिन जाम लगते हैं गोरखपुर मार्ग पर बने ओवरब्रिज के नीचे अवैध सब्जीमंडी और अवैध सेवा समिति का ऑफिस दबंगों द्वारा बनाया गया हैं स्थानीय लोगों का कहना हैं की इस सेवा समिति के द्वारा अवैध वसुली किया जाता हैं और इनके वजह से प्रतिदिन सड़कों पर जाम लगता हैं जिस पर किसी जिम्मेदार अधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही हैं आज इस अवैध कब्जे को खाली कराने के लिए विश्व हिन्दू महासंघ संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर अतिक्रमण हटवाने का मांग किया साथ ही संगठन के पदाधिकारियों का कहना हैं यदी अतिक्रमण नहीं हटता हैं तो हम लोग सड़कों पर उतर का प्रदर्शन करेंगे।

Related Articles

Back to top button