Azamgarh :शादी का लालच देकर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
शादी का लालच देकर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादिनी/पीडिता थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उपस्थित थाना आकर एक किता लिखित ने थाना अहरौला पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी श्रीकान्त यादव पुत्र श्री खदेरु यादव निवासी ग्रा0 बन्दई थाना अहिरौला, जनपद आजमगढ़ द्वारा वादिनी को शादी का झांसा देकर सन् 2012 से शारिरिक सम्बन्ध बनाता रहा, वर्ष 2023 से वादिनी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था कि तुम्हारी विडियों क्लिप मेरे पास है मुझे पैसा दो नहीं तो में वायरल कर दूंगा, जिसके डर से वादिनी 25 हजार रूपयें विपक्षी के खाते में ट्रान्सफर किया गया। श्रीकान्त यादव द्वारा 10 वर्षों से मानसिक, शारीरिक और आर्थिक शोषण करता रहा, किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गयी, के सम्बन्ध में थाना अहरौला पर मु0अ0सं0 253/2025 धारा 376(2)n/506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। आज रविवार को थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त श्रीकान्त यादव पुत्र खदेरू यादव निवासी ग्राम बेन्दुई थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 28 वर्ष को मडना पुलिया से समय करीब 11.00 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।



