Kushinagar news:अमरावती देवी का कहना है चुनाव जीता जाऊंगी तो अपने वार्ड में विकास का गंगा वहाऊंगी
कुशीनगर:नगर पंचायत छितौनी के समाजसेवी छटठू कुशवाहा अपने वार्ड से लोगों के कहने पर लोहिया नगर से महिला पद प्रत्याशी चुनाव लड़ने की तैयारी की है इस तैयारी में वार्ड से संबंधित लोगों से जानकारी लेने पर लोगों ने इनका समर्थन किया कुशवाहा ने बताया कि लोहिया वार्ड नंबर 4 से सभासद का पद मुझे जीत हासिल होती है तो इस वार्ड को आदर्शवार्ड बनाने का प्रयास करूंगा और आवास,नाली, शिक्षा, वृद्धा ,पेंशन आदि से संबंधित लोगों को सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा जिससे हमारे वार्ड में हमेशा खुशी का लाहौर बना रहेगा