विपरीत साइड से आ रहे टेंपो को पिकअप ने मारी टक्कर, आमने-सामने की टक्कर में पांच लोग घायल
A pickup hit a tempo coming from the opposite side, five people injured in a head-on collision
रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव
अतरौलिया/आजमगढ़ :बता दे कि थाना क्षेत्र के तेजापुर भीखमपुर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर विपरीत साइड से आ रहे टेंपो को बसखारी की तरफ से आ रहे पिकअप चालक ने आमने-सामने टक्कर मार दी जिससे टेंपो में सवार तीन लोग व पिकअप सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। देखते ही देखते काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और घायलों को नजदीकी सौ सैया अस्पताल पहुंचाया जहां सभी घायलों का प्राथमिक इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अतरौलिया से नेवरी की तरफ जा रहे एक टेम्पो में चालक समेत तीन लोग सवार थे जो सड़क पर विपरीत दिशा से अपने रिश्तेदार के घर जलालपुर जा रहे थे कि अपने साइड से अंबेडकर नगर की तरफ से आ रही पिकअप और गलत दिशा से आ रहे टेम्पो में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों में मुख्य रूप से तिलकतन्ना थाना जहांगीरगंज निवासी सत्तार अहमद पुत्र सिद्दीक 60 वर्ष, मोहसिन निशा पत्नी सत्तार 60 वर्ष, शाहीन निशा पुत्री सत्तार 19 वर्ष जो टेंपो में सवार थे और सत्तार ही चालक था। वही पिकअप चालक विपिन शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा 25 वर्ष निवासी बसखारी अम्बेडकर नगर ,सवार दिव्यांश पुत्र सुरेश 21 वर्ष निवासी बसखारी गंभीर रूप से जख्मी है जिनका इलाज चल रहा ,वही टेम्पो में सवार महिला मोहसिन निशा व पिकअप चालक विपिन को जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक संतोष कुमार, उमेश व पुलिस कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंच गए ।