बाइक की ठोकर से घायल व्यक्ति का इलाज के दौरान हुई मौत ।
रिपोर्ट विनय मिश्रा
देवरिया।
देवरिया जनपद के अंतर्गत
गौरी बजार थाना क्षेत्र के ग्राम बसंहिया के रहने वाले एक व्यक्ति की इलाज़ के दौरान बुधवार की रात मृत्यु हो गई। मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवार के लोग दहाड़मारकर रोने लगे।
गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम बसंहिया के रहने वाले 55 वर्षीय सुरेश यादव पुत्र छांगुर यादव एवं एकअन्य व्यक्ति के साथ बुधवार की दोपहर बाद कसया जा रहे थे। देवरिया -हाटा मार्ग पर पुरवा चौराहा के समीप बाइक खड़ी कर तंबाकू बना रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने ठोकर दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में लोग महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया हालत बिगड़ती देख कर चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान 55 वर्षीय सुरेश यादव की मृत्यु हो गई ।