JNCU प्रशासनिक भवन के पीछे अज्ञात कारणों से लगी आग

 

रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बसंतपुर में गुरुवार की दोपहर प्रशासनिक भवन के पीछे अज्ञात कारण से आग लग गई। सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में जुट गई, लेकिन हवा के झोंकों के कारण आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति संजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि हम लोग प्रशासनिक भवन में काम कर रहे थे, तभी किसी ने आकर सूचना दिया कि प्रशासनिक भवन के पीछे आग लग गई है। हम लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन हवा के झोंके के कारण आग बुझने का नाम नहीं ले रहा था। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। संयोग अच्छा रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button