Mumbai news:वडार समाज के छात्रों को दी गई( शिष्यवृति)स्कालरशिप,बड़ी संख्या में छात्रों ने उठाया लाभ

रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
मुंबई:चांदिवली विधानसभा क्षेत्र में वडार समाज के छात्रों को शिव क्रांती वडार फाऊंडेशन की ओर से गत दिनों स्कालरशिप का चेक वडार समाज के नेता बाबण्णा कुशालकर के हाथों प्रदान किया गया।, जिसका लाभ बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उठाया। इस दौरान वडार समाज के नेता बाबण्णा कुशालकर ने कहा कि आज समय की मांग है कि समाज के होनहार बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते रहना चाहिए। इससे बच्चे शिक्षा हासिल कर अपने लक्ष्य को पूरा कर सकेंगे। यह सिलसिला अब संपूर्ण मुंबई में चलता ही रहेगा। ताकि समाज के हर बच्चों के हाथ में कॉपी और कलम रहे। कुशालकर ने बताया कि संपूर्ण मुंबई में ९००० वडार समाज के छात्रों को स्कॉलरशिप का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब तक ९०० के आस पास छात्रों को स्कॉलरशिप दी गई है। कार्यक्रम के दौरान बाबण्णा कुशालकर, बलराज वारकर और आनंद कुराडे के अलावा समाज के कई गणमान्यों ने बच्चों को पढ़ाई पर काफी ध्यान देने के लिए बल दिया। ताकि समाज का नाम वे रोशन कर सकें। कार्यक्रम को सफल बनाने में चंदू पवार, चंदू वडार, विलेपार्ले तालुका अध्यक्ष राजेश मांजरेकर ने अहम भूमिका अदा की. इस दौरान सुनिल बनप्पटे, प्रकाश देवरस (शेट्टी), परशुराम धनावडे, श्री राम पवार, शिवाजी शिंदे, बसप्पा पुजारी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button