जिलाधिकारी 27 अप्रैल को सोशल मीडिया प्लेटफार्म से करेंगे मतदाता संवाद।
रिपोर्ट विनय मिश्रा
देवरिया, जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह 27 अप्रैल को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सुबह 11 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब के माध्यम से जनपदवासियों से सीधा संवाद करेंगे और उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत प्रशासन के स्तर पर की जा रही तैयारियों से अवगत कराएंगे। साथ ही जिलाधिकारी मतदान से जुड़ी विभिन्न जानकारी एवं लोकतंत्र में चुनाव का महत्व रेखांकित करते हुए जनपदवासियों को मतदान के लिए प्रेरित भी करेंगे।