सिद्धार्थनगर:ग्रामीण क्षेत्र की युवतियों को हुनरमंद बनाने के लिए अक्षय धागा केंद्र का शुभारम्भ

सिद्धार्थनगर:ग्रामीण क्षेत्र की युवतियों को हुनरमंद बनाने के लिए विकास खंड मिठ्वल के ग्राम नरहीं मे सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ स्व.हरीश चंद्र दूबे सेवा ट्रस्ट व युवा विकास समिति के स्थानीय संयोजन में अक्षय शक्ति वेलफेयर एसोसिएशन, मुंबई के सहयोग से किया गया. केंद्र का उद्घाटन भब्या द्वारा फीता काट कर किया गगया . इस दौरान मुख्य अतिथि ने युवतियों से कहा कि वे मन लगा कर प्रशिक्षण प्राप्त करें.उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण युवतियां और महिलाएं अगर अक्षय धागा के तहत रेडीमेड गारमेंट और सिलाईकटाई का प्रशिक्षण लें, तो इस से व्यक्तिव्यक्ति, परिवारपरिवार होते हुए पूरा देश सशक्त हो सकेगा.समाजसेवी मंगेश दूबे ने कहा कि गंवई युवतियां सिलाई का कौशल सीख गांव वालों के कपड़े सिल कर तो आय अर्जित कर ही सकती हैं, बल्कि उन के लिए रेडीमेड सैक्टर में नौकरी के अवसर भी मुहैया होंगे और वे आत्मनिर्भर बनेंगी.युवा विकास समिति के सचिव बृहस्पति कुमार पांडेय ने बताया कि अक्षय धागा केंद्र पर 25 युवतियों के बैच को निःशुल्क सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिस से सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर युवतियां माली तौर पर सबल हो सकेंगी और उन्हें रोजगार मिलेगा. केंद्र में स्कूल की ड्रैस, कारपोरेट सैक्टर की यूनिफार्म के अलावा कपड़ों की सिलाई का काम सिखाया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद इन युवतियों को कपड़ा फैक्टरी में नौकरी दिलाई जाएगी.स्व.हरीश चंद्र दूबे सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष अनुराधा दूबे ने बताया कि जिन युवतियों को घर की माली तंगी के कारण उन्हें आगे पढ़ने का मौका नहीं मिला, वे युवतियां भी सिलाई के काम को अपना व्यवसाय बना कर परिवार की आय बढ़ाने में सहयोग कर पाएंगी.उन्होंने कहा कि अक्षय शक्ति वेलफेयर एसोशिएशन के अक्षय धागा प्रोजैक्ट के माध्यम से इन युवतियों के सपने साकार होने जा रहे हैं. इस मौके पर माधुरी पाण्डेय, आँचल दूबे, काजल, सुषमा दूबे, निकिता, साक्षी, अर्पिता, पायल, माधुरी, खुशी, राधनीं, निकिता, साक्षी , सुषमा, आंशी, श्रेया, अंजू, अमिता, विभा, आस्था, अन्नू, पूजा,सरोज, अदिती आदि मौजूद रही. कार्यक्रम में आभार दिवाकर उपाध्याय ने व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button