बड़ी बड़ी सफलता:जबलपुर क्राइम ब्रांच तथा थाना बरगी एवं मदन महल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही,22 किलो 421 ग्राम गांजा, कीमत लगभग 4 लाख 59 हजार रूपये का जप्त
In a joint operation by Jabalpur Crime Branch and Bargi and Madan Mahal police stations, 22 kg 421 grams of ganja worth about Rs 4 lakh 59 thousand was seized.
जबलपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गंज की तस्करी के खिलाफ बरगी एवं थाना मदनमहल की टीम द्वारा मादक पदार्थ गांजे के कारोबार मे लिप्त 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 22 किलो 421 ग्राम गांजा जप्त किया गया है। थाना बरगी में क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति काले रंग की जैकेट हल्का ब्लू रंग का फुल जींस पहने अपने साथ एक ट्राली बैग रखा है जिसमें मादक पदार्थ गांजा है जो ग्राम सुकरी में इंडियन आयल पेट्रोल पम्प के पास सवारी बस से उतर गया है यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडा जायेगा। थाना एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्व़ारा मुखबिर के बताये हुलिये का लड़का एन एच 34 रोड किनारे इंडियन आयल पेट्रोल पम्प के सामने मेन रोड में दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम अभिषेक झारिया बताया तलाशी लेने पर संदेही के पेंट के दाहिने जेब मे ओप्पो कम्पनी का मोबाइल तथा ट्राली बैग में 4 पैेकेट छोटे एवं 2 पैकेट बड़े रखे मिले जिन्हें खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला जिसकी तौल करने पर 14 किलो किलो 233 ग्राम गांज कीमती लगभग 2 लाख 85 हजार रूपये का होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20, एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की,
एडिशनल एसपी सोनाली दुबे ने बताया कि
वहीं थाना मदन महल अंतर्गत क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक मेहरून रंग की शर्ट एवं ग्रे रंग का पेंट तथा साथ में एक युवती काले रंग की जैकिट एवं काले रंग का जींस पेंट पहने हुये लिंक रोड़ पुलिया के पास मदनमहल मे किसी को अवैध मादक पदार्थ गंाजा देने वाले हैं ।पुलिस टीम ने दबिश संदिग्ध युवक एंव युवती बैग टांगे खडे दिखे, जिन्हें घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम क्रमशः थान सिंह उइके उम्र 28 वर्ष एवं कु. अर्चना उररैती उम्र 20 वर्ष बताए तलाशी लेने पर थान सिंह के पीठ में टंगे एक आसमानी रंग के बैग में चार पारदर्शी पालीथीन के अंदर खाखी रंग के चार पैकेट तथा अर्चना उररैती के पीठ में टंगे काले रंग के बैग के अंदर चार पारदर्शी पालीथीन के अंदर खाखी रंग के चार पेकेट मिले , पैकिटों को खोलकर चैक करने पर पदार्थ गांजा रखा मिला, तौल करने पर कुल 8 किलो 188 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 63 हजार रूपये का होना पाया गया आरोपियों के कब्जे से गांजा जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 8ध्20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट