आजमगढ़:खून की जांच के नाम से जान से खिलवाड़,रानी की सराय में अपंजीकृत पैथोलॉजी लैब व सोनोग्राफी सेंटर की बाढ़, विभाग मौन

Azamgarh: If you want to get a blood test done, be alert because there is no information about fake blood tests being done in the town. With the connivance of the health department officials, fake pathology centers and sonography centers are running a dirty business. Fake labs are set up in front of the hospital and they are not even registered with the department. It is surprising that about two dozen labs in the town do not have a lab license. There is a flood of fake labs. There are pathology centers in front of government hospitals, blood tests are being done from here for a long time, but these are also not registered with the health department. The doctors of the government hospital also advise the patient to get the blood tested at a registered lab. The lab neither has the equipment to test blood nor are there qualified people. There are no pathologists for blood tests in the lab. Many labs are run by technicians and the labs are being run with their help, due to which lives are being played with. On Saturday, as soon as the news of the health department team's arrival was received, the shutters of the pathology centers fell down.

रिपोर्ट: चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:आपको ब्लड टेस्ट करना है तो सचेत हो जाईए क्योंकि कस्बे में खून की फर्जी जांच हो रही है इसकी जानकारी भी नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से फर्जी पैथोलॉजी सेंटर और सोनोग्राफी सेंटर का गोरख धंधा चल रहा है। अस्पताल के सामने ही फर्जी तरीके से लैब स्थापित है इनका विभाग में पंजीकरण भी नहीं हैरान करने वाली बात है कि कस्बे में तकरीबन दो दर्जन से के पास लैब लाइसेंस नहीं है फर्जी लैब की बाढ़ आ गई है सरकारी अस्पतालों के सामने पैथोलॉजी सेंटर है लंबे समय से यहां से खून की जांच हो रही है यह भी स्वास्थ्य विभाग के पंजीकृत नहीं है ।सरकारी अस्पताल के डॉक्टर भी मरीज को आप पंजीकृत लब पर खून की जांच करने की सलाह देते हैं ।लैब में खून की जांच करने वाले ना तो उपकरण है नहीं योग्य लोग ।लैब में रक्त जांच के लिए पैथोलॉजिस्ट नहीं है कई लैब के संचालक टेक्नीशियन है इन्हीं के सहारे लैब संचालित हो रही है जिससे जिंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम की आने की भनक लगते ही पैथोलॉजी सेंटर के शटर गिर गए।

Related Articles

Back to top button