पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी नहीं रख रहा पशु तस्करी।

रिपोर्ट विनय मिश्रा
देवरिया।
जनपद देवरिया के थाना सलेमपुर के अंतर्गत आज एक पिकअप में 6 पशुओं को लादकर पशु तस्कर बिहार की ओर ले जा रहे थे इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली जिस पर सलेमपुर पुलिस ने पिकअप का पीछा किया सोहनाग मोड़ जाते-जाते और पशु तस्करो द्वारा पुलिस का पीछा करने का अंदेशा होते ही गाड़ी तेज रफ्तार से बढ़ा दी आगे जाकर गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई तब तक मौके पर पुलिस भी पहुंच गई लेकिन भीड़ का लाभ उठाते हुए वाहन चालक और खलासी मौके से फरार हो गए पुलिस ने पिकअप में 6 पशुओं को पिकअप सहित बरामद किया पिकअप में लगे हुए पशुओं की स्थिति ऐसी थी कि उनके मुंह और पैर बांध दिए गए थे ताकि वह बोल ना सके आसपास के लोगों से पशु तस्करों के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहा लेकिन स्थानीय लोगों ने इससे इनकार कर दिया पिकअप में लगे पशुओं के पकड़े जाने के बाद पुलिस मुकदमा दर्जआवश्यक कार्यवाही में जुड़ गई।



