सेवा से ही समाज में सम्मान मिलता –फहीम कुरैश

रिपोर्ट संजय सिंह

रसड़ा (बलिया) किसी व्यक्ति का समाज में सम्मान वास्तव में उसकी प्रशासनिक क्षमता एवं सामाजिक सेवा का ही परिणाम है। जिससे वह पूरी निष्ठा व निष्पक्षता से साथ ही समाज सेवा में अत्यधिक उर्जा के साथ आगे बढने की प्रेरणा मिलती है। सामाजिक संगठन भारत नौजवान क्रांति सभा के तत्वाधान में शनिवार को रसड़ा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो. फहीम कुरैशी ने उपर्युक्त बाते कहीं। कार्यक्रम के दरम्यान भारत नौजवान क्रांति सभा के केंद्रीय संयोजक जावेद अंसारी जाम, सुनील मौर्या, कमलैश चौबे ने उत्कृष्ट व निष्पक्ष कार्य के लिए क्षेत्राधिकारी मो. फहीम कुरैशी सहित अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान से नवाजा। जावेद अंसारी ने कहा कि भारत नौजवान क्रांति सभा उपेक्षित व निर्बल जनों के सेवा व उनके उत्थान के प्रति दृढ संकल्पित है। इस मौके पर गुड्डू सिंह, निर्भय मौर्या, नियाज़ अंसारी, प्रकाश भारती, सूर्यकांत यादव, अभय यादव, संजीव सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

क्षेत्राधिकारी रसड़ा को सम्मानित करते भारत नौजवान क्रांति सभा के संयोजक जावेद अंसारी व अन्य।

Related Articles

Back to top button