आजमगढ़: सड़क के किनारे पड़ा मिला युवक का शव, पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी 

Azamgarh: The body of a youth was found lying on the side of the road, the police is trying to identify the deceased 

रिपोर्ट आजमगढ़ नगर : आदर्श श्रीवास्तव

आज़मगढ़ के स्थानीय थाना क्षेत्र के देउरपुर-महराजगंज मार्ग पर स्थित शराब की दुकान से चंद कदम की दूरी पर सड़क किनारे एक युवक का शव मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही वहां भीड़ जमा हो गयी. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन नहीं हो सकी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के मुताबिक, देउरपुर-महराजगंज रोड पर शराब की दुकान है. गांव के कुछ लोग रोजमर्रा के काम के लिए जा रहे थे तभी शराब की दुकान से करीब 50 मीटर दूर सड़क किनारे एक युवक का शव मिला। लाश मिलने की सूचना गांव में तेजी से फैल गई. वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. पुलिस भी मौके पर पहुंची. आसपास के लोगों से शव के बारे में पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की उम्र 45 साल बताई जा रही है.

Related Articles

Back to top button