लोकसभा चुनाव हेतु लकी ड्रा के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक , मतदाताओं में उत्साह

Voters made aware through lucky draw for Lok Sabha elections, enthusiasm among voters

राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर (मध्यप्रदेश )

मध्यप्रदेश में आज चौथे चरण में चुनाव संपन्न हुआ है । बुरहानपुर जिले के विधान सभा क्षेत्र 179 के ग्राम शेखापुर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला है । ग्राम उपसरपंच अचल पाटिल ने बताया कि ग्राम शेखापुर में मत का प्रतिशत बढ़ाने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा लकी ड्रा रखा गया जिसने सुबह 7 बजे से 9 बजे तक जिन मतदाताओं ने मत किया है ,

 

 

 

उन मतदाताओं का एक लकी ड्रा होंगा । जिसमे पंचायत द्वारा तीन विजेता को पुरुस्कृत किया जाएगा । खकनार तहसीलदार प्रवीण ओहरिया द्वारा विधान सभा क्षेत्र 179 का निरीक्षण किया उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों में सामान्य स्थिति है मतदाताओं में काफी उत्साह है ,अधिकतर मतदान केंद्रों में कतारें लगी हुई है । तहसीलदार ने बताया नेपानगर विधानसभा में कुल 306 मतदान केंद्र है एवं बुरहानपुर विधान सभा में 346 मतदान केंद्र है । सुबह 7 बजे से 9 बजे तक कुल 15 प्रतिशत मतदान हो चुका है ।

Related Articles

Back to top button