आजमगढ़:मदरसा में मनाया गया धूमधाम से 75 वा गणतंत्र दिवस
रिपोर्ट:रिंकू चौहान
ठेकमा/आजमगढ़:आज आजादी के 75वे गण तंत्र दिवस शुभ अवसर पर विकास खंड ठेकमा के ग्राम पंचायत खमौली में मदरसा मिनहाजुल उलूम खामौली में बदी उज्जमा मुफ्ती शादाब खान के नेतृत्व में ध्वजा रोहण किया गया।और इस अवसर पर मिठाई भी बाटी गई।वही बदी उज्जमा खान मुफ्ती शादाब खान ने कहा इस देश के वीर सपूतों को हमेशा याद रखा जाएगा।इस अवसर पर अबू फहद खान इंजीनियर, अबुजैश, मुशा खान,सद्दू खान, अजीम खान अशफ़ाक खान, नेमत अंसारी, परवेज खान, रूमान प्रधान, साजिद आर्मी, ईशा खान, सरफराज खान, नईम खान, मोअज्जम खान,सीबी अंसारी, अलकैफ, डा. जमीर, बलिस्टर,इमरान खान, झिक्कू खान,समस्त लोग उपस्थित रहे