आजमगढ़:अवैध असलहा व कारतूस के साथ एक शातिर अपराधी गिरफ्तार
Azamgarh: A vicious criminal arrested with illegal weapons and cartridges
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:पुलिस के अनुसार एक जून को कंध्रपुर थाना के उ0नि0 जावेद अख्तर मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम सौरा के पास से एक व्यक्ति रजनीश कुमार पुत्र दिनेश राम निवासी भोर्रामकबूलपुर थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 20 वर्ष को एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ समय 03.42 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। बरामदगी के आधार पर थाना कंधरापुर पर मु0अ0सं0 160/25 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
पकड़ा गया अभियुक्त रजनीश कुमार पुत्र दिनेश राम निवासी भोर्रामकबूलपुर थाना कंधरापुर आजमगढ उम्र करीब 20 वर्ष है
उसके उपर मु0अ0सं0 160/25 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट थाना कन्धरापुर मे दर्ज हुआ।