आजमगढ़:टी डी एस एकेडमी में मदर्स डे के उपलक्ष में छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया संस्कृतिक कार्यक्रम

Cultural program performed by students on the occasion of Mother's Day at TDS Academy

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़:

बिलरियागंज ब्लॉक के सैदौली गैथोली बूढ़ानपूर में स्थित टी डी एस एकेडमी के प्रांगण में मदर्स डे के अवसर पर भव्य एव आकर्षक गीत-संगीत, नृत्य, गेम्स एवं कविता पाठ के मनमोहक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमे स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम मेंअभिभावक गण में माताओं बहनों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया था।

 

 

 

इस अवसर पर टी डी एस एकेडमी के संस्थापक और प्रबंधक भूपेंद्र वीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में माँ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। माता का स्नेह बच्चों के लिए अमृत तुल्य है। इसी क्रम में प्रिंसपल श्रीमती प्रतिभा सिंह ने कहा कि ‘माँ’ सृजन की देवी होती है, जो संतान को अपनी ममता से सिंचती है। एकेडमी के चेयरमैन आरके सिंह ने बच्चों के जीवन में मां की अहम भूमिका को रेखांकित करते हुए, समस्त शिक्षिकाओं का एकेडमी में योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एकेडमी के समस्त अध्यापकगण एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे

 

 

कार्यक्रम के अंत में रोशन लाल पत्रकार हिंद एकता टाइम्स और सुपर फास्ट टाइम ने अपनी रचना सुनाकर दर्शको को भाव बिहोर कर दिया ।

Related Articles

Back to top button