आजमगढ़ में बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़,25 हज़ार का इनामी गिरफ्तार,पैर में गोली लगने से हुआ घायल
25हज़ार रूपये का इनामिया अन्तरजनपदीय गैंगेस्टर अपराधी पुलिस मुठभेड मे घायल, अवैध असलहा व लैब से चोरी के कीमती मशीन बरामद
रिपोर्ट: राहुल पांडे
आजमगढ़:देवगांव कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार को मुठभेड़ में ₹25000 का इनामिया अंतर्जनपदीय गैंगस्टर अपराधी को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार 09.09.2023 को ग्राम तरफकाजी में स्थित नेशनल पैथोलाजी की दूकान में ताला तोड़कर सीबीसी सेल काउन्टर मशीन, बायो कमेस्टी मशीन, कैमरा मशीन, माइक्रो स्कोप, बैटरी, लैब कैमिकल व काउन्टर को तोड़कर 10 हजार नगद रुपये चोरी करने को लेकर थाना देवगांव पर पंजीकृत मु0अ0सं0 413/2023 धारा 457,380 भा0द0वि0 की विवेचना के क्रम में 1. अमरजीत पुत्र बुद्धी राम निवासी रकैचा थाना तरवां जनपद आजमगढ़ 2. राहुल पुत्र बालचन्द्र राम निवासी रकैचा थाना तरवां जनपद आजमगढ़ 3. सुनील पुत्र राजेन्द्र निवासी लेबरुआ थाना चन्दवक जनपद जौनपुर 4. संदीप पुत्र रामजीत निवासी लेबरुआ थाना चन्दवक जनपद जौनपुर 5. राजन पुत्र विनोद निवासी चकरा थाना चन्दवक जनपद जौनपुर 6. सुधीर राम पुत्र सर्वजीत राम निवासी चकरा थाना चन्दवक जनपद जौनपुर का नाम प्रकाश में आया । उक्त अभियुक्त थाना बरदह पर पंजीकृत मु0अ0सं0 85/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त भी था तथा 25000 का इनाम भी घोषित था । जिसकी विवेचना प्र0नि0 देवगांव द्वारा संपादित की जा रही है।बृहस्पतिवार को प्र0नि0 अनिल सिंह मय हमराह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 25000 रूपये का इनामिया बदमाश जो गैंगेस्टर व चोरी के मुकदमे में वांछित भी है, वह चोरी का सामान लेकर मेहनजापुर बेचने जाने हेतु हाईवे से चेवार पूरब होते हुए निहोरगंज की तरफ जा रहा है जिसके पास असलहा भी है अगर सतर्कता से चेकिंग किया जाय तो पकड़ा जा सकता है,इस सूचना पर उक्त बदमाश के आने वाले रास्ते पर चेवार चड़िया पुलिया पर इन्तेजार करने लगे। कुछ देर बाद सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार उमरी की तरफ मुड़ कर भागने के दौरान फिसलकर मोटर साइकिल सहित गिर पड़ा तथा कट्टा निकालकर पुलिस पर अन्धाधुन्ध फायर करने लगा। जिस पर पुलिस द्वारा चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाश पुलिस पर लगातार फायरिंग किये जाने पर आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में उक्त बदमाश के बायें पैर के घूटने के नीचे गोली लगी जो जमीन पर गिर गया व तमन्चा घायल बदमाश को समय करीब 08.30 बजे पकड़ लिया गया जिसकी पहचान नाम सुनील पुत्र राजेन्द्र निवासी लेबरूआ थाना चन्दवक जनपद जौनपुर के रूप में हुयी।अभियुक्त के पास से 01 तमंचा .315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 03 खोखा कारतूस .315 बोर, चोरी का बायोकेमिलक मशीन कीमत करीब 1.5 लाख रूपया व 01 मोटर साइकिल व 01 मोबाइल बरादम हुआ। दिनांक बुधवार को उ0नि0 गौरव कुमार सिंह मय हमराह द्वारा देवगांव हाईवे मोड़ से 02 अभियुक्तों अमरजीत पुत्र बुद्धी राम निवासी रकैचा थाना तरवां जनपद आजमगढ़ (01 मानीटर, 01 अदद कीबोर्ड, 01 अदद माउस, 01 अदद सीपीयू व 02 अदद कम्प्यूटर केबल) व अभियुक्त राहुल पुत्र बालचन्द्र राम निवासी रकैचा थाना तरवां जनपद आजमगढ़ (01 नाजायद तमंचा .303 बोर, 01 जिंदा कारतूस .303 बोर व 01 सीबीसी मशीन, 01 बारकोड स्कैनर मशीन) के साथ गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के दौरान मौके से उपरोक्त अभियुक्त सुनील पुत्र राजेन्द्र उपरोक्त फरार हो गया था । पूछताछ में पकड़े गये व्यक्ति से भागने व पुलिस पर फायर करने का कारण पूछने पर बताया कि मैने अपने गैंग के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों पर दर्जनों चोरियां की है । थाना बरदह द्वारा मेरे घर की कुर्की की गयी थी जिसके बाद में फरार चल रहा था।दिनांक 4/5.09.2023 की रात्रि में हम लोगों ने जिवली थाना बरदह में प्राथमिक विद्यालय में चोरी की थी जिसमें इन्वर्टर व अन्य सामान चोरी किया था। दिनांक 09.09.2023 की रात में तरफकाजी में एक पैथोलाजी में चोरी किये । चोरी से मिले सामान को मैने नरायनपुर नेवादा में किराये का मकान लेकर उसी में छुपा कर रखा था तथा धीरे धीरे उसमें से सामान निकालकर बेचते रहता था तथा मिले पैसे का आपस में बटवारा कर लेते हैं। दो सहयोगियों की गिरफ्तारी पर पुलिस द्वारा उनकी निशानदेही पर अन्य सामान की बरामदगी की गयी थी।मेरे पास 01 खून जाँच करने की मशीन थी जिसे लेकर मेहनाजपुर में बेचने व फरार होने की फिराक में मै मोटर साइकिल से जा रहा था किन्तु आप लोगो द्वारा मुझे रोका गया तो मै पकडे जाने से बचने के लिए आप लोगो पर फायरिंग कर दिया ।घटना के बारे में पूछने पर बताया कि मेरे साथ चोरी की घटना में अमरजीत पुत्र बुद्धी राम निवासी रकैचा थाना तरवां जनपद आजमगढ़, राहुल पुत्र बालचन्द्र राम निवासी रकैचा थाना तरवां जनपद आजमगढ़ व संदीप पुत्र रामजीत निवासी लेबरुआ थाना चन्दवक जनपद जौनपुर तथा राजन पुत्र विनोद निवासी चकरा थाना चन्दवक जनपद जौनपुर व सुधीर राम पुत्र सर्वजीत राम निवासी चकरा थाना चन्दवक जनपद जौनपुर शामिल थे ।
हम लोग घूम फिरकर देवगाव, तरवा, बरदह मेहनाजपुर, केराकत चन्दवक थाना क्षेत्र में रैकी कर रात में चोरी कर किराये की गाडी मंगाकर जो भी सामान मिलता है चुरा लेते है । सभी चोरी की गयी सामान को भिन्न भिन्न स्थानो पर किराये पर कमरा लेकर चोरी का सामान छिपा देते है तथा मौका पाने पर उस सामान को बेचकर प्राप्त रूपये से अपना व अपने परिवार का खर्च चलाते हुए अपने साथ घटना मे शामिल लोगो को भी हिस्सा दे देता हूं । हम लोगों ने और भी कई जगहों पर चोरिया की है जो मुझे याद नही है।पास में पड़ी मोटरसाईकिल को देखा गया तो एक मेलरोज कम्पनी की SEMI- I- MAX 1220 MELROSE कम्पनी बायो केमिकल मशीन मोटर साईकिल मे बंधी हुई बरामद हुई ।जिसके सम्बन्ध मे पूछने पर पकड़े गये व्यक्ति सुनील द्वारा बताया गया कि यह मशीन तरफकाजी में नेशनल पैथोलाजी से दिनांक 09.09.2023 को अपने साथियो के साथ चुराया था तथा तमंचा के बारे मे पूछते हुए कागजात माँगा गया तो दिखाने से कासिर रहा । जिसे जुर्म धारा 307 भादवि, 3/25 आर्म्स एक्ट व 457,380,411 भादवि का दण्डनीय अपराध बताकर समय करीब 08.30 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया ।