जीयनपुर पुलिस ने हत्या आरोपित को किया गिरफ्तार
Jiyapur police arrested the murder accused
सगड़ी/आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के भरौली निवासी अश्वनी चौहान की हत्या में आरोपित युवक को जीयनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।जानकारी के अनुसार भरौली निवासी अश्वनी चौहान को 28 मार्च की रात्रि में नरहन मार्ग पर भट्ठा के समीप लाठी डंडा में धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी गई जिसमें माता शिवकुमारी की तहरीर पर जीयनपुर पुलिस ने आठ ज्ञात व दो अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत किया जिसमें गांव में प्रधानी के चुनाव की तैयारी को लेकर मैंकू यादव सहित आठ पर मुकदमा पंजीकृत किया गया जिसमें जीयनपुर पुलिस तीन को अब तक गिरफ्तार कर चुकी है वहीं बुधवार को जीयनपुर कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह ने प्रकाश में आए नाम घनश्याम उर्फ घन्नू पुत्र श्रीकांत निवासी कोडवा गोडारी उम्र 19 वर्ष को मुबारकपुर मोड से सुबह 5: 35 बजे गिरफ्तार कर लिया वहीं मुख्य आरोपित अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।