आजमगढ़:चोरी करने वाला अभियुक्त चोरी के समान के साथ गिरफ्तार
रिपोर्ट: राहुल पांडे
आजमगढ़:रानी की सराय पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपी को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार शनिवार को अबुलशहमा पुत्र मो0 इकराम निवासी आवंक थाना रानी की सराय जनपद द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि दिनाँक 29.12.2023 की रात्री में हंजला पुत्र स्व0 अशफाक नि0 आवंक व उसके साथी ने आवेदक के विल्डिग मैटेरियल की दुकान से पीलर ढलाई करने वाला लोहे का फरमा व लोहे के हैण्ड पाईप को चुरा लिया जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 05/2023 धारा 379 भादवि0 बनाम हंजला पुत्र स्व0 अशफाक नि0 आवक थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ व 02 नाम पता अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।रविवार को उ0नि0 सर्वजीत सोनकर मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त हंजला पुत्र स्व0 अशफाक नि0 आवक थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ को कोटिला बाजार से दोपहर लगभग 11:20 बजे गिरफ्तार कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।