वाराणसी के मशहूर पान दुकानदार ने बताया पीएम मोदी ने कैसे बदल डाली काशी की तस्वीर

Varanasi's famous pan shopkeeper explained how PM Modi changed the picture of Kashi

वाराणसी, 30 मई : आपने अकसर सुना होगा कि बनारसी पान के बिना बनारस अधूरा है। इस शहर का पान लोग काफी पसंद करते हैं। बनारस आने वाले पर्यटक भी बनारसी पान का स्वाद एक बार जरूर चखते हैं। वाराणसी से मौजूदा सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बनारसी पान का स्वाद चख चुके हैं।

 

 

 

 

 

पीएम मोदी ने वाराणसी की मशहूर पान दुकान ‘केशव ताम्बूल भण्डार’ पर जाकर कभी बनारसी पान खाया था। ऐसे में मतदान से पहले वाराणसी में चुनावी माहौल क्या है और काशी का कितना विकास हुआ है इस पर आईएएनएस ने पान दुकानदार राजेंद्र कुमार चौरसिया से बात की है।

 

 

 

 

 

राजेंद्र कुमार चौरसिया ने बताया कि पिछले 10 सालों में बनारस में कई विकास कार्य हुए हैं। यहां काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण होने से पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। इसके चलते लोगों को रोजगार मिला है, कई लोगों के व्यापार में बढ़ोत्तरी हुई है। वाराणसी के लोगों ने इतनी बड़ी स्टेडियम की कल्पना भी नहीं की थी जिसे पीएम मोदी ने पूरा किया है।

 

 

 

 

उन्होंने कहा कि हम लोग पीएम मोदी के ऋणी हैं कि उन्होंने हमारे लिए इतना कुछ किया है। पीएम मोदी से पहले भी बनारस के कितने सांसद हुए हैं। लेकिन, उन लोगों ने यहां के लिए क्या किया है। पीएम मोदी बनारसी हो चुके हैं, वह बनारस के बारे में सोचते हैं, उनके ऊपर बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद है।

 

 

 

 

 

इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है। विपक्ष के लोग भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं, इनके खिलाफ जांच चल रही है, ऐसे में खुद को बचाने के लिए ये लोग एक साथ आकर गठबंधन कर चुके हैं।

 

 

 

 

आपको बताते चलें, वाराणसी में सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे। इस सीट से पीएम मोदी जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में हैं। साल 2014 और 2019 में पीएम मोदी ने इसी सीट से जीत हासिल की थी। पीएम मोदी के सामने इस सीट पर इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय चुनाव लड़ रहे हैं। अजय राय पहले भी दो बार पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं।

Related Articles

Back to top button