संगम नोज का सीएम योगी ने किया स्थलीय निरीक्षण, पूरी घटना की ली जानकारी

[ad_1]

महाकुंभ नगर, 1 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज पहुंचे। यहां सीएम योगी हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सीधे संगम नोज पहुंचे, जहां मौनी अमावस्या को अमृत स्नान पर्व के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी थी।

मुख्यमंत्री योगी ने महाकुंभ मेला से जुड़े अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली और श्रद्धालुओं के साथ भी संवाद किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने एक स्वर में महाकुंभ के लिए योगी सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं और सुविधाओं की सराहना की।

प्रयागराज पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले संगम नोज पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने घटनास्थल देखा, जहां मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर्व पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हुई थी।

उन्होंने मेलाधिकारी विजय किरण आनंद और डीआईजी वैभव कृष्ण से पूरी घटना की विस्तृत जानकारी ली। मेलाधिकारी ने उन्हें बताया कि घटना के वक्त क्या हुआ था और किस तरह से तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने बसंत पंचमी अमृत स्नान को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं को भी देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

घटनास्थल का निरीक्षण कर लौटते वक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वहां उपस्थित श्रद्धालुओं से संवाद भी किया। वह बैरिकेडिंग के बहुत करीब जाकर श्रद्धालुओं से मिले और हालचाल पूछा।

सीएम योगी से बात करते हुए श्रद्धालुओं का उत्साह भी चरम पर था। श्रद्धालुओं ने ‘हर हर महादेव’, ‘जय श्री राम’ और ‘गंगा मइया की जय’ जैसे जयकारों से सीएम योगी का अभिनंदन किया।

इस बीच कुछ श्रद्धालुओं ने तेज स्वर में मुख्यमंत्री योगी द्वारा महाकुंभ में की गई व्यवस्थाओं और सुविधाओं को उत्तम बताया।

उल्लेखनीय है कि मौनी अमावस्या पर घटी दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर मुख्यमंत्री योगी दुख जता चुके हैं और अपने वक्तव्य के दौरान वह काफी भावुक भी हो गए थे और बात करते-करते उनका गला भर आया था।

–आईएएनएस

एबीएम/

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button