तहसील बार एसोसिएशन बैरिया का चुनाव 18 मई को

रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

 

बैरिया, बलिया : तहसील बार एसोसिएशन बैरिया के पदाधिकारियों का चुनाव आगामी 18 मई को सुनिश्चित किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए  बार एसोसिएसन बैरिया के अध्यक्ष अधिवक्ता अक्षयबर नाथ पांडे ने बताया कि मैंने सत्र पूरा होने पर संवैधानिक तरीके से तहसील बार एसोसिएशन बैरिया के विभिन्न पदों के चुनाव के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता गौरीशंकर पांडे को चुनाव अधिकारी तथा अधिवक्ता दुर्गेश दत्त पांडे को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त कर बार एसोसिएशन के 85 सदस्य अधिवक्ताओं की सूची सौंप दिया है।

चुनाव अधिकारी अधिवक्ता गौरीशंकर पांडे ने बताया कि 30 अप्रैल यानी मंगलवार से ही नामांकन फार्म खरीदने की घोषणा कर दी गई है।अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री व अन्य पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र खरीद लें। नामांकन पत्र अगले 7 मई तक खरीदा और भरकर जमा किया जा सकता है। बताया कि नामांकन पत्रों की जांच व पर्चा वापसी का कार्य 8 और 9 मई को सुनिश्चित किया गया है। इसी प्रकार मतदान, मतगणना तथा परिणाम की घोषणा 18 मई को होगी।

Related Articles

Back to top button