ऑर्गेनिक उत्पादों को भारतीय और अंतराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध को बैठक

जनपद के कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) व प्रगतिशील कृषकों की हुई बैठक 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। जनपद के कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) व प्रगतिशील कृषकों की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिसका उद्देश्य ऑर्गेनिक कृषि उत्पादकों और विक्रेताओं को एक मंच उपलब्ध कराना था। इसे भदोही के ओर्गानिक कृषि उत्पादों को भारतीय और अंतरास्ट्रीय स्तर के बाजारों से जोड़ने के प्रयास के रूप में एक पहले कदम के रूप मे देखा जा सकता है।

इस दौरान डीएम विशाल सिंह ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य भदोही के एफपीओ व कृषकों को बाजारोन्मुख बनाना है। उनको बाजार के मांग की शर्तों से जागरूक कराना है। भदोही के ऑर्गेनिक उत्पाद को डायरेक्ट कंपनी से जोड़ना। जिससे एफपीओ व कृषकों को अपने उत्पाद को बाजार में पहुंचाने के लिए भटकना न पड़े। अपने उत्पाद के सर्टीफिकेसन के लिए आने वाली समस्या का समाधान कैसे करना है, उसके बारे में बताना है।कृषकों और उत्पादन संगठनों को उत्पादन और पैकेजिंग में क्या सावधानी रखनी चाहिए से भिज्ञ करना और उनके उत्पाद को उचित मूल्य और आय को वर्ष दर वर्ष कैसे सुनिश्चित किया जाए इस के लिए एक दिशानिर्देश दिलाना है। जस्ट ऑर्गेनिक कंपनी के फाउंडर पंकज अग्रवाल द्वारा बाजार की मांग के अनुरूप उत्पादन के लिए कृषक संगठन और प्रगतिशील कृषकों को जागरूक किया गया। उप कृषि निदेशक अश्वनी कुमार सिंह ने बताया गया कि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण मुफ्त में किया जाता है। विभाग द्वारा उच्च गुणवत्ता के बीज भी अनुदान पर उपलब्ध है। कृषि विभाग उत्पादन से लेकर बाजार तक कि प्रक्रिया में सहयोग के लिए विभाग तत्पर हैं।

इस मौके पर पीजीएस सर्टिफाइड, एफपीओ, त्रिसागर, माही गुरु जी, औराई नेचुरल फार्मिंग, अभोली फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी, जिले में कार्यरत दस से ज्यादा एफपीओ, प्रगतिशील कृषक और कृषि विभाग के अधिकारी भी शामिल रहें।

Related Articles

Back to top button