शातिर बदमाश अनुराग ठाकुर एन.एस.ए. में गिरफ्तार
Anurag Thakur, a miscreant who has become synonymous with crime in Jabalpur's Kotwali police station area, has been duly arrested under NSA warrant. According to the information received, Anurag Thakur, a resident of Dixitpura, is a youth with a criminal attitude who has been committing crimes since 2014. 18 crimes of attempt to murder, Arms Act, stabbing, assault etc. are registered against him. Preventive action was taken against him from time to time, but Anurag Thakur is continuously committing crimes without improving his habits. His free movement can pose a threat to the life of any human being at any time. Keeping this in view, Jabalpur Superintendent of Police Sampat Upadhyay ordered to take preventive action against Anurag Thakur under Section 3, read with Section 2 of National Security Act (NSA) 1980. CSP Ritesh Kumar Shiv said that under which, arrest warrant was issued and orders were given to keep him in Central Jail Jabalpur. When the NSA was issued to the vicious miscreant Anurag Thakur, he was arrested. He was arrested on warrant and imprisoned in Central Jail, Jabalpur today on 28-11-24.
जबलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में अपराध का पर्याय बन चुके एक बदमाश अनुराग ठाकुर एन एस ए के वारंट में विधिवत गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुराग ठाकुर निवासी दीक्षितपुरा एक अपराधी प्रवृत्ति का युवक है जो वर्ष 2014 से अपराध घटित किये जा रहा है जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, चाकूबाजी, मारपीट आदि के 18 अपराध पंजीबद्ध है, जिसके विरूद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी, किंतु अनुराग ठाकुर आदतों में सुधार न लाकर लगातार अपराध घटित किये जा रहा है, जिसकेे स्वछंद विचरण करने से कभी भी किसी भी मानव के जीवन को खतरा उत्पन्न हो सकता है, को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा अनुराग ठाकुर के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया। सीएसपी रितेश कुमार शिव ने बताया कि जिसके तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर शातिर बदमाश अनुराग ठाकुर को जारी एन.एस.ए. के वारंट में गिरफ्तार कर आज दिनॉक 28-11-24 को केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराया गया।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट