संभल में उपद्रव के बाद पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त कार्रवाई, विदेशी कारतूस बरामद
Joint action of police and municipality after disturbance in Sambhal, foreign cartridges recovered
Following the recent riots in Uttar Pradesh’s Sambhal district, the police have collected important evidence from the scene. SP Krishna Kumar Vishnoi informed that the streets and lanes where stones were pelted and fired by the miscreants, cleaning work is being done with the help of the municipality. He said that during this cleaning process, the police is also getting help in collecting evidence. SP Krishna Kumar Vishnoi said that on Thursday, two cartridges of 7.65 mm and two cartridges of 12 bore were found. These cartridges are marked ‘Made in USA’. Earlier foreign cartridges associated with Pakistan Army factory were found. A total of 10 foreign cartridges have been recovered so far, which are banned in India
उत्तर प्रदे के संभल जिले में हाल ही में हुए उपद्रव के बाद पुलिस ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए हैं। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने जानकारी दी कि उपद्रवियों द्वारा जिन सड़कों और गलियों में पथराव और फायरिंग की गई थी, वहां नगरपालिका की मदद से सफाई का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस सफाई प्रक्रिया के दौरान पुलिस को साक्ष्य एकत्रित करने में भी मदद मिल रही है।एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि गुरुवार को 7.65 मिमी के दो खोखे और 12 बोर के दो कारतूस मिले हैं। इन कारतूसों पर ‘मेड इन यूएसए’ लिखा हुआ है। पहले पाकिस्तान आर्मी फैक्ट्री से जुड़े विदेशी कारतूस मिले थे। अब तक कुल 10 विदेशी कारतूस बरामद हो चुके हैं, जो भारत में प्रतिबंधित हैं।उन्होंने कहा कि भारत में कोई भी सुरक्षा एजेंसी इन विदेशी कारतूसों का प्रयोग नहीं करती है। फॉरेंसिक टीम बैलिस्टिक विशेषज्ञों से राय लेकर इन साक्ष्यों को पुलिस के सुपुर्द करेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।इससे पहले एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा था कि संभल में 24 नवंबर को जो घटना हुई, वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण थी। घटना में 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। चार लोगों की मौत हुई थी। अभी तक 34 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 83 लोगों को प्रकाश में लाया जा चुका है। करीब 400 से ज्यादा लोगों के फोटो की पहचान की जा चुकी है। इनकी पहचान कर जल्द प्रकाश में लाया जाएगा। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।उन्होंने आगे कहा कि जितने भी लोगों ने सार्वजनिक या प्राइवेट संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, उसका आकलन लगभग हो चुका है। भीड़ में जिन उपद्रवियों द्वारा इस संपत्ति को तबाह किया गया था, उन्हीं लोगों से वसूली की तैयारी चल रही है।एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संभल में अगर पूर्व में एनआईए द्वारा जो-जो जांचें की गई है, एनआईए से भी मुख्यालय के माध्यम से संपर्क किया जाएगा। जो भी गैंग यहां पर हथियार सप्लाई में लिप्त रही हैं उन सब की भी पहचान की जा रही है। उस दिन कौन-कौन व्यक्ति घटनास्थल पर मौजूद थे, उस पर अपडेट आया है और उसका विश्लेषण किया जा रहा है। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।Earlier, while addressing a press conference, the SP said in response to a question that the incident that took place in Sambhal on November 24 was very unfortunate. 29 policemen were injured in the incident. Four people died. So far 34 people have been arrested. 83 people have been exposed. More than 400 people’s photos have been misidentified. They will be identified and brought to light soon. After this they will be arrested and sent to jail. He further said that the number of people who have damaged public or private property is almost beyond comprehension. Preparations are being made to recover the property from those who were vandalized by the miscreants in the mob. In response to another question, he said that whatever investigations have been done by the NIA in Sambhal or in the past, the NIA also Contact will be made through HQ. All the gangs involved in the supply of weapons are being identified. An update on who was present at the scene on that day and analysis is being done. Further action will be taken based on that.