आजमगढ़:भरत मिलाप और राजगद्दी का मंचन हुआ
रिपोर्ट: चंदन शर्मा
रानी की सराय/ आजमगढ़:कस्बे के रामलीला मैदान में शुक्रवार की शाम को रामलीला सेवा समिति के नेतृत्व में राम भरत का मिलाप और राज्याभिषेक का कार्यक्रम हुआइस दौरान राम जानकी का रथ पूरे कस्बे में भ्रमण करता हुआ रामलीला मैदान में पहुंचा। 14 वर्ष का वनवास की अवधि पूरा करके राम अयोध्या लौटे तो श्रीराम को देखकर भरत भावुक हो गये। चारों भाइयों के मिलने के बाद उनकी आरती उतारी गई। इसके बाद भरत ने श्री राम को राजगद्दी सौंप दिया। इस दौरान गौतम राय, संतोष राय पिंटू राय, त्रिपुरारी राय,शशि पाठक, मनीष पाठक, बृजेश राय,कृष्ण मोहन पाठक,राजू राय,संतोष गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।