छत्तीसगढ़ के बीजापुर, कांकेर में 30 माओवादी ढेर, एक जवान शहीद
[ad_1]
बीजापुर, 20 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिलों में माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने कुल 30 माओवादियों को मार गिराया है। इनमें 26 माओवादी बीजापुर में और चार कांकेर में ढेर किए गए। इस कार्रवाई में एक जवान भी शहीद हो गया है।
मुठभेड़ की जानकारी मिलने के बाद बीजापुर और दंतेवाड़ा पुलिस समेत सुरक्षा बलों ने तुरंत अपना अभियान तेज कर दिया। सुबह से ही इलाके में लगातार गोलीबारी हो रही थी, जिससे पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं, जिनमें ऑटोमेटिक और सेमी ऑटोमेटिक हथियार भी शामिल हैं। इलाके में तलाशी अभी जारी है। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही इस ऑपरेशन से संबंधित और अपडेट साझा किए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ के आईजी पी. सुंदरराज ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि बीजापुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में यह मुठभेड़ चल रही है। जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई जब सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम गंगालूर थाना क्षेत्र में माओवादी विरोधी अभियान चला रही थी। अब भी रुक-रुककर गोलीबारी जारी है। सुरक्षाबल इस क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं और मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर स्थित गंगालूर पुलिस थाने के अंतर्गत जंगलों में माओवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान 26 माओवादियों को मार गिराया गया। वहीं, कांकेर जिले में चार और माओवादियों को ढेर कर दिया गया है। इस दौरान बीजापुर डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) का एक जवान भी शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। आईजी सुंदरराज ने बताया कि मुठभेड़ जारी है।
–आईएएनएस
पीएसके/एकेजे
[ad_2] Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ