पहले बाबरी फिर ज्ञानवापी अब जमा मस्जिद, संभल हिंसा पर बोले मौलाना अरशद मदनी
After the violence in Uttar Pradesh's Sambhal, Jamiat Ulema-e-Hind President Maulana Arshad Madani has expressed deep concern over the rising communal incidents in the country. And strongly condemned the attacks on the rights of Muslims and also damaged many houses in the area, in this incident three people were killed, while many policemen were injured, who are undergoing treatment. has been Maulana Madani, while reacting to this incident, said, "Yeh bura hai." First Babri Masjid, then Banaras incident and now it is the third case of Jama Masjid. Mosques will remain as they were after 1947. Despite this, communalism is increasing in this country. "They are trying to harm Muslims." They are harmful. "Our rights are being taken away and the government has not discussed this issue with any Maulana, Muslim."
उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के बाद जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने देश में बढ़ती सांप्रदायिक घटनाओं पर गहरी चिंता जताई है.मदनी ने संभल की घटना को मुसलमानों के खिलाफ साजिश का हिस्सा बताया और वक्फ कानून में बदलाव और मुसलमानों के अधिकारों पर हमलों की कड़ी निंदा की और इलाके में कई घरों को भी नुकसान पहुंचाया,इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है. मौलाना मदनी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”यह बुरा है. पहले बाबरी मस्जिद, फिर बनारस की घटना और अब यह जामा मस्जिद का तीसरा मामला है. मस्जिदें 1947 के बाद जैसी थीं, वैसी ही रहेंगी. इसके बावजूद इस देश में सांप्रदायिकता बढ़ती जा रही है.” मुसलमानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.”,मदनी ने वक्फ कानून में प्रस्तावित बदलावों पर भी नाराजगी जताई और कहा, ”वक्फ बिल के नए नियम मुसलमानों को नुकसान पहुंचाने वाले हैं. हमारे अधिकार छीने जा रहे हैं और सरकार ने इस मुद्दे पर किसी भी मौलाना, मुस्लिम से चर्चा नहीं की है.” यदि सरकार ने दारुल उलूम जैसे संस्थानों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया होता तो एक बेहतर समाधान निकल सकता था।”